उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचेश्वर बांध के लिए यूपी सिंचाई विभाग से ली जाएगी जमीन- सतपाल महाराज - satpal maharaj

पंचेश्वर बांध परियोजना के लिए उत्तराखंड सरकार उत्तरप्रदेश के सिंचाई विभाग से भूमि लेने की बात कह रही है. सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सिंचाई की ज्यादातर भूमि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के पास है.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज.

By

Published : Jul 21, 2019, 12:06 AM IST

देहरादून: पंचेश्वर बांध परियोजना के लिए राज्य सरकार उत्तरप्रदेश के सिंचाई विभाग से भूमि लेने की बात कह रही है. जिससे की उत्तराखंड राज्य का लैंड बैंक बढ़ सके और आने वाले समय में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सिंचाई की ज्यादातर भूमि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के पास है. जिसके चलते उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग से जमीन ली जाएगी.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज.

बता दें कि उत्तराखंड राज्य का 70 फीसदी हिस्सा वन क्षेत्र है. ऐसे में राज्य के पास भूमि की हमेशा से ही कमी देखी गई है. साथ ही प्रदेश के लगभग 395 गांव का विस्थापन अटका हुआ है. ऐसे में जब पंचेश्वर बांध बनाया जाएगा तो उस दौरान भी तमाम गांव वासियों का विस्थापन करना होगा. जिसके लिए राज्य सरकार उत्तरप्रदेश के सिंचाई विभाग से भूमि लेने की बात कह रही है.

पढ़ें:पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर

वहीं, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड सिंचाई की ज्यादा भूमि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के पास है. इसलिए जब पंचेश्वर बांध बनना शुरू होगा तो उसके पहले फेज में उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग से जमीन को लिया जाएगा. ताकि उत्तराखंड के पास लैंड बैंक बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details