उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मौसम का बदला मिजाज बढ़ाएगा लोगों की परेशानी, यलो अलर्ट जारी

आज उत्तराखंड में मौसम का बदला-बदला मिजाज देखने को मिलेगा. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 2500 मी. से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में बर्फबारी की संभावना भी जताई है.

uttarakhand-weather-news
मौसम का बदला मिजाज बढ़ाएगा लोगों की परेशानी

By

Published : Jan 28, 2020, 3:58 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 4:14 AM IST

देहरादून: मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 2500 मीटर से अधिक से ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती है.

वहीं बात अगर प्रदेश के अन्य जनपदों की करें तो आज और कल नैनीताल, देहरादून ,पौड़ी ,उधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

पढ़ें-कांग्रेस में उठे बवाल पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा- विवाद तो उनकी पार्टी की संस्कृति

बात अगर तापमान की करें तो आज प्रदेश के सभी मैदानी और पहाड़ी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. आज राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 9.8 और न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 8.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री तक रहेगा.

Last Updated : Jan 28, 2020, 4:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details