देहरादून: मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत 28 और 29 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 2500 मीटर से अधिक से ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बर्फबारी भी हो सकती है.
वहीं बात अगर प्रदेश के अन्य जनपदों की करें तो आज और कल नैनीताल, देहरादून ,पौड़ी ,उधमसिंह नगर और हरिद्वार में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.