उत्तराखंड

uttarakhand

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 26 वॉल्वो और 23 वातानुकूलित बसें

By

Published : Jan 30, 2020, 7:02 PM IST

परिवहन निगम अपने बेड़े में जल्द ही नई बसों को शामिल करने जा रहा है. फरवरी के अंत तक इन बसों को परिवहन निगम में शामिल कर लिया जाएगा.

new-buses-will-include-in-transport-corporation
परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी नई बसें.

देहरादून:परिवहन निगम प्रबंधन अपने बसों के बेड़े में 26 वॉल्वो के साथ ही 23 नई वातानुकूलित बसों को शामिल करने जा रहा है. इन बसों के परिवहन निगम में शामिल होने से यात्रियों की परेशानियां कम होंगी, साथ ही इससे परिवहन निगम की आय में इजाफा भी होगा. परिवहन निगम इन बसों से जरिए यात्रियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दे रही है. फरवरी के अंत तक इन बसों को परिवहन निगम के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा.

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी नई बसें.

परिवहन निगम के बेड़े में 1364 बसें हैं, जिनमें 45 वॉल्वो और 86 वातानुकूलित बसें शामिल हैं. इनमें से 15 वॉल्वो काफी पुरानी हो चुकी हैं. पुरानी हो चुकी बसों को परिवहन निगम बाहर करने जा रहा है. इसके आलावा परिवहन निगम के पास 86 वातानुकूलित बसें हैं. बसों की कमी के चलते प्रबंधन वातानुकूलित श्रेणी की 23 नई बसें बेड़े में शामिल करने जा रहा है. इस श्रेणी की बसें पहली बार परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हो रही हैं. इनका किराया समान्य बसों से 15 प्रतिशत अधिक होगा.

पढ़ें-बाथरूम में गुलदार के साथ कैद हुआ कुत्ता, फिर कुछ ऐसा हुआ कि आप भी चौंक जाएंगे

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि इन बसों को निगम के बेड़े मे शामिल करने के बाद परिवहन निगम की आय में इजाफा होगा. साथ ही इससे यात्रियों को भी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकेंगी. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में इन बसों को बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details