उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

हरीश रावत पंजाब कांग्रेस प्रभारी का पद छोड़ना चाहते हैं. हरीश रावत ने CM धामी को 'खनन प्रेमी' बताया. 'बेवकूफ' वाले बयान पर मंत्री हरक ने सफाई दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि ड्यूटी पर शहीद वन कर्मियों को राष्ट्रपति पदक दिलाएंगे. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 3, 2021, 9:01 PM IST

1-पंजाब कांग्रेस प्रभारी का पद छोड़ना चाहते हैं हरीश रावत, कैप्टन को दी ये सलाह

हरीश रावत ने एक बार फिर से पंजाब के प्रभारी पद से कार्यमुक्त होने की इच्छा जताई है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी सलाह दी है.

2-हरीश रावत ने CM धामी को बताया 'खनन प्रेमी', कही ये बात

हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने आज राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गन्ना, गेहूं की खरीद को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने परिवर्तन यात्रा के आगामी चरणों के बारे में भी जानकारी दी.

3- 'बेवकूफ' वाले बयान पर मंत्री हरक की सफाई, कहा- तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया बयान

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर कॉर्बेट पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम हिस्सा लेने रामनगर पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत ने सरकार को बेवकूफ वाले बयान पर सफाई दी है.

4-ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों का हल्लाबोल जारी, हाथीबड़कला में सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी

पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. देर रात होने के बावजूद परिजन ग्रेड पे की मांग लेकर सड़कों पर बैठे हैं.

5-ड्यूटी पर शहीद वन कर्मियों को दिलाएंगे राष्ट्रपति पदक: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्‍य मंत्री अश्विनी चौबे कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीद वन कर्मियों को राष्ट्रपति पदक दिलाने की बात कही है.

6-18 महीने बाद खुला भारत-नेपाल का चंपावत बॉर्डर, जानिए किन शर्तों के साथ मिल रही एंट्री

18 महीने बाद नेपाल सरकार ने भारतीय नागरिकों पर नेपाल प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया है. कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 में नेपाल-भारत की सीमा सील कर दी गई थी. वहीं, मार्च 2021 में भारत ने नेपाल के नागरिकों को भारत में सशर्त प्रवेश देनी की अनुमति दी थी.

7-PM मोदी के दौरे से पहले ब्लैकआउट की तैयारी, 6 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे ऊर्जा कर्मचारी

पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रदेश में ब्लैकआउट करने की तैयारी है. 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश दौरा प्रस्तावित है. उससे पहले 6 अक्टूबर से ऊर्जा निगम के कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं.

8-बेटी हुई तो ससुराल वालों ने बहु से की मारपीट, पति समेत चार पर FIR दर्ज

हल्द्वानी में एक महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करया है. महिला का आरोप है पति, देवर, देवरानी और ननद ने दहेज और नगदी के लिए उत्पीड़न शुरू किया. लेकिन जब बेटी हुई तो उसके बाद मारपीट भी शुरू कर दी.

9- उत्तराखंड: आज मिले कोरोना के 12 नए केस, 10 ठीक, एक्टिव केस 152

उत्तराखंड में रविवार (3 अक्टूबर) को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 152 है.

10- उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का एक भी नया मरीज, अब तक 587 संक्रमित

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर ब्लैक फंगस का एक भी नया मरीज नहीं मिला है. प्रदेश में ब्लैक फंगस में अभी तक 587 मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details