उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9am

हरीश रावत बोले- 100-100 करोड़ रुपए में बिके शिंदे गुट के विधायक. कश्मीर में मारे गए आतंकी का उत्तराखंड कनेक्शन आया सामने. हरिद्वार में लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया. सीएम धामी बोले- 2025 तक उत्तराखंड बनेगा देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य. हरिद्वार के मशहूर जैन चाट भंडार की दीवानी कई राजनीतिक हस्तियां. पढ़िए सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand Top Ten News
उत्तराखंड समाचार

By

Published : Jul 1, 2022, 8:59 AM IST

1. सरकार के 100 दिन पर CM धामी बोले- 2025 तक उत्तराखंड बनेगा देश का सबसे सर्वश्रेष्ठ राज्य
उत्तराखंड की धामी सरकार 2.0 के 30 जून यानि गुरुवार को 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया. इस मौके पर 100 दिन विकास के समर्पण और प्रयास के विकास पुस्तक का विमोचन किया.

2. धामी सरकार 2.0 @100 दिन: प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बांटे चेक, गिनाईं उपलब्धियां
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गुरुवार को धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 60 से अधिक लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत बने आवास की डमी चाबी और पांच हजार के डमी चेक वितरित किए गए. वहीं, खानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपी.

3. धामी सरकार के 100 दिन पर AAP का हमला, कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था बदहाल
आम आदमी पार्टी ने धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर हमला बोला है. आप का कहना है कि धामी सरकार ने राज्य के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया है. साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.

4. महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर हरीश रावत बोले- 100-100 करोड़ रुपए में बिके शिंदे गुट के विधायक
महाराष्ट्र में शिवसेना के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने शिवसेना के बागी शिंदे गुट के साथ मिलकर सरकार बना ली है. एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में हरीश रावत ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक 100-100 करोड़ रुपए में बिके हैं.

5. कश्मीर में मारे गए आतंकी का उत्तराखंड कनेक्शन आया सामने, खुफिया विभाग और पुलिस अलर्ट
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के गुंडचहल इलाके में बीती 27 जून को मारे गए दो आतंकियों में से एक का कनेक्शन उत्तराखंड से निकला है. जैसे ही उत्तराखंड पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए. आतंकी इदरीश अहमद करीब पांच सालों तक देहरादून में ही रहा था, जो 27 जून को एनकाउंटर में मारा गया.

6. हरिद्वार में खौफ के साए में लोग, लावारिस बोलेरो से बरामद हुए लाठी डंडे और सरिया, बदमाश फरार
हरिद्वार के विष्णु कॉलोनी में पिछले तीन चार दिन से बिना नंबर का बोलेरो देखी जा रहा थी. जिसमें कुछ संदिग्ध लोग भी दिखाई दिये. ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें लाठी-डंडे और सरिया मिले. हालांकि, पुलिस के आने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए.

7. उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर बोल्डर गिरने से यात्री की मौत, मलबा हटाने के बाद आवाजाही शुरू
उत्तरकाशी में बारिश जारी है. बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, बोल्डर गिरने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. वहीं, इस दौरान बोल्डर गिरने से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते वक्त यात्री की रास्ते में मौत हो गई. वहीं, बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया.

8. फिल्मी अंदाज में पिंकी ने रात को रचाई शादी, अगले दिन सुबह सब हुआ 'हवा-हवाई'
देहरादून के झाझरा क्षेत्र में पिंकी नाम की दुल्हन शादी के अगले दिन ही घर से गहने लेकर फरार हो गई. अब घरवाले रिश्ता कराने वाले पंडित के साथ दुल्हन को ढूंढने में लगे हैं. मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है. जानें पूरी कहानी.

9. मॉनसून के चलते ऋषिकेश में बंद हुई रिवर राफ्टिंग, सितंबर तक गंगा में नहीं दिखेंगी रंग बिरंगी राफ्टें
मॉनसून की दस्तक के साथ ही गंगा का जल स्तर भी बढ़ने लगा है. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ऋषिकेश में राफ्टिंग बंद कर दी गई है. अब अगले तीन महीनों तक यानी सिंतबर गंगा में राफ्टिंग नहीं होगी.

10. हरिद्वार के मशहूर जैन चाट भंडार की दीवानी कई राजनीतिक हस्तियां, 71 साल से कायम है 'स्वाद'
धर्मनगरी हरिद्वार मां गंगा के साथ-साथ अपने खान पान के लिए भी प्रसिद्ध है. पर्यटक, श्रद्धालु और मशहूर हस्तियां भी यहां के जायकेदार और लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. इन्हीं में से एक है चाट गली स्थित जैन साहब चाट भंडार, जहां पिछले 71 सालों से पर्यटक, श्रद्धालु और राजनेता चाट खाने के लिए आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details