1. चंपावत उपचुनाव में हुआ 64 फीसदी मतदान, 3 जून को आएगा रिजल्ट
चंपावत विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान संपन्न हो गया है. चंपावत उपचुनाव में 64% मतदान हुआ है. इस उपचुनाव में भाजपा से सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस से निर्मला गहतोड़ी के बीच मुकाबला है.
2. उत्तराखंड के ढाई लाख कर्मचारियों-पेंशनर्स को तोहफा, महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोत्तरी
उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है. शासन ने 3% DA बढ़ाने की बड़ी सौगात दी है. 1 जनवरी 2022 से लागू हुए 3 परसेंट DA का आदेश जारी होने के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फ़ीसदी हो गया है.
3. खामोशी से रिटायर हुए वरिष्ठ IAS अधिकारी ओम प्रकाश, ऐसी विदाई उन्होंने कभी सोची नहीं होगी!
उत्तराखंड के मुख्य सचिव से लेकर अहम पदों पर रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश रिटायर हो गए. ओम प्रकाश कभी सत्ता के बेहद करीबी माने जाते थे. लेकिन वक्त का पहिया घूमते ही मानो सत्ता की उनसे बेरुखी हो गई. उन्हें बड़ी ही सादगी से विदाई दी गई. जिसकी शायद उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
4. माफिया डॉन ने उत्तराखंड को बनाया ठिकाना, देशभर के गैंगस्टर ले रहे पनाह !
उत्तराखंड बदमाशों के लिए पनाहगाह बनता जा रहा है. इसी वजह से उत्तर भारत के तमाम राज्यों के कुख्यात बदमाशों का यहां आना जाना लगा हुआ है. ऐसे में शरण लेने वाले बदमाशों की समय-समय पर पुलिस और एसटीएफ से मुठभेड़ भी होती रहती है. उत्तराखंड पुलिस इसे एक बड़ी चुनौती के रूप में मानती है.
5. तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार दंपति को मारी जबरदस्त टक्कर, हालत गंभीर
हरिद्वार के रानीपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. बाइक पर एक दंपति और उनके दो साल का बच्चा था. टक्कर लगते ही तीनों बाइक से छिटककर दूर जाकर गिर गए थे. गनीमत रही कि बच्चे को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है लेकिन बच्चे के मां-बाप की हालत अभी गंभीर है.