1. माता पिता को प्रताड़ित करने वाले 6 बच्चे होंगे घरों से बाहर, हरिद्वार कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
हरिद्वार की एसडीएम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने माता पिता की उपेक्षा करने वाले 6 बुजुर्गों की संतानों को घर से बाहर निकालने और संपत्ति से बेदखल करने का आदेश सुनाया है. हरिद्वार एसडीएम कोर्ट का ये फैसला नजीर बन गया है.
2. हरिद्वार में रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों का जानलेवा हमला, दो जवान घायल
हरिद्वार में दुस्साहसी बदमाशों ने रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. बदमाशों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. दोनों जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
3. देहरादून स्मार्ट सिटी के ढीले काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अफसरों की लगाई क्लास
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना की बैठक ली. परियोजना के ढीले काम पर मंत्री ने नाराजगी जताई. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना को व्यवहारिक बनाया जाए. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यों की उपयोगिता का डाटा उपलब्ध कराने को कहा.
4. 3 दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे राज्यपाल, कल कुमाऊं विवि के दीक्षांत समारोह में लेंगे हिस्सा
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच चुके हैं. राज्यपाल कल 27 मई को कुमाऊं विश्वविद्यालय के होने वाले 17वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.
5. 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह भी करेंगे शिरकत
टिहरी में आज 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.