1. अल्मोड़ा में शटलर लक्ष्य सेन का भव्य स्वागत, बोले- PM को पसंद आई बाल मिठाई
थॉमस कप जीतने के बाद आज बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उसके बाद लक्ष्य हल्द्वानी पहुंचे. जहां नैनीताल डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन ने उनका भव्य स्वागत किया. जिसके बाद वह अपने गृह जनपद अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उनके स्वागत में भव्य काफिला निकाला गया.
2. विकासनगर में अवैध खनन में लगे 30 डंपर सीज, खेतों में छिपा कर रखे थे ओवरलोड वाहन
विकासनगर इलाके में अवैध खनन में लगे 30 डंपर सीज किए गए हैं. एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था. टीम ने खेतों में छिपा कर रखी गई खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपर पकड़ लिए. अवैध खनन से भरे डंपर सीज कर दिए गए हैं.
3. केदारनाथ में डॉगी: पूरा भारत घूम चुका है 'नवाब', Vlogger रोहित से सुनिये पूरी कहानी
इन दिनों एक Vlogger और उसके कुत्ते के केदारनाथ धाम में दर्शन करने की खबर छाई हुई है. रोहित त्यागी नाम के Vlogger के खिलाफ केस दर्ज होकर जांच जारी है. ऐसे में नवाब नाम के कुत्ते के मालिक रोहित ने अपनी बात सामने रखी है. उनका कहना है कि नवाब उनके बच्चे जैसा है. जब हम ट्रिप पर जाते हैं तो उसे साथ लेकर जाते हैं.
4. हल्द्वानी में ग्राहकों को बेचा जा रहा था घटिया दूध दही और पनीर, खाद्य विभाग ने मारा छापा
हल्द्वानी में खाद्य विभाग की छापेमारी हुई है. दुग्ध और खाद्य पदार्थों की लगातार मिल रही शिकायत पर ये छापेमारी हुई. इस दौरान टीम को कई अनियमितताएं मिलीं. आनन्दा ब्राण्ड के दुग्ध उत्पादों के तीन नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं.