6. उत्तराखंड में वर्चुअल प्रचार का दौर जारी, सीएम धामी ने की ई रैली
14 फरवरी को प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. वहीं, रैली पर पाबंदी को देखते हुए सीएम पुष्कर धामी ने आज जनता को वर्चुअली संबोधित किया.
7. काशीपुर में दुष्कर्म के बाद युवती हुई गर्भवती, आरोपी युवक गिरफ्तार
कुंडा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती भी हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
8. मद्महेश्वर घाटी के मखमली बुग्याल में जाखराजा मेले का आयोजन, इन नियमों ने रोके भक्तों के कदम
मद्महेश्वर घाटी के गड़गू गांव से तीन किमी दूर मखमली बुग्यालों में एक दिवसीय जाखराजा का मेला मनाया गया. लेकिन इस बार आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के तहत सीमित संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
9. टिहरी की प्रीति ने किया कमाल, मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट में प्रथम स्थान पाने पर मिला गोल्ड
मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलाहाबाद प्रयागराज की 2021 के फाइनल परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने पर टिहरी की प्रीति धनाई को गोल्ड मेडल मिला है. उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर है.
10. हरक रावत पर मनोज रावत का वार, बोले- उनके कुकृत्य कांग्रेस भूली नहीं, घड़ियाली आंसू का नहीं पड़ेगा फर्क
हरक सिंह रावत को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसके बाद से वो कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी का गुणगान कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में एक बड़ा गुट उनके खिलाफ बगावत पर उतर आया है, जिसमें विधायक मनोज रावत भी शामिल हैं.