उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - 10 big news of Uttarakhand at 7 pm

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 12 नए केस मिले. पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने छत से कूदकर जान दी. रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा हुआ. रुड़की चर्च हमले की कांग्रेस ने निंदा की. कांग्रेस ने CM पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. आगे पढ़ें शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 3, 2021, 7:03 PM IST

1- उत्तराखंड: आज मिले कोरोना के 12 नए केस, 10 ठीक, एक्टिव केस 152

उत्तराखंड में रविवार (3 अक्टूबर) को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 152 है.

2- पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने छत से कूदकर दी जान, 2018 से पढ़ा रही थीं यहां, मिला सुसाइड नोट

पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से पतंजलि योगपीठ में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

3- रुड़की में धर्मांतरण की सूचना पर चर्च में हंगामा! हिंदू संगठनों पर तोड़फोड़ का आरोप

रुड़की में चर्च पर धर्मांतरण की सूचना पर भीड़ ने हमला किया. चर्च के लोगों का आरोप है कि भीड़ ने चर्च में मौजूद लोगों के साथ मारपीट करते हुए परिसर में तोड़फोड़ भी की है. मारपीट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

4- रुड़की चर्च हमले की कांग्रेस ने की निंदा, बताया धर्मनिरपेक्षता पर गहरी चोट

रुड़की के सोलानीपुरम चर्च में हुए हमले की कांग्रेस ने निंदा की है. कांग्रेस ने इसे देश की धर्मनिरपेक्षता पर गहरी चोट बताया है.

5- PM मोदी का उत्तराखंड दौरा, रानीपोखरी पुल गिरने के बाद वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा PWD

7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है. तो वहीं, लोक निर्माण विभाग रानीपोखरी पुल गिरने के बाद लोक निर्माण विभाग वैकल्पिक मार्ग को पक्का कर रहा है.

6- सड़क से गंदा पानी निकालती नजर आईं अनुपमा रावत, निशंक और चैंपियन पर साधा निशाना

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत खानपुर विधानसभा क्षेत्र के अब्दुलपुर रहीमपुर गांव पहुंची. इस दौरान उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क की सड़क पर भरा गंदा पानी निकालती नजर आईं.

7- कांग्रेस ने CM पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, युवाओं को ठगने का इल्जाम

कांग्रेस ने सीएम धामी पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए धरना दिया. कांग्रेस ने कहा कि सीएम धामी ने हाल ही में सरकारी नौकरी के आवेदन फार्म के लिए शुल्क नहीं लिए जाने का ऐलान किया था. जबकि आवेदन फार्म के एवज में शुल्क लिया जा रहे हैं.

8- लक्सरः महिला ने शख्स पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लक्सर की मुन्नी देवी ने श्यामलाल के खिलाफ जमीन हड़पने का मामला दर्ज कराया है. मुन्नी देवी ने 2014 में श्यामलाल से ही 1 लाख 20 हजार में रुपये जमीन खरीदी थी.

9- खटीमा में खैर की लकड़ी के साथ दो वन तस्कर गिरफ्तार

खटीमा में वन विभाग की टीम ने दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

10- टिहरी में दो लाख की चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बाजार में होनी थी सप्लाई

टिहरी मुनि की रेती पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 2.210 किलो चरस बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details