उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - चुनाव में खलेगी हरक सिंह और त्रिवेंद्र की कमी

बीजेपी देश की सबसे अमीर पार्टी. विधानसभा चुनाव के लिए 750 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन. मोदी, योगी और शाह समेत बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी. हरक और त्रिवेंद्र के बिना सूना रहेगा 2022 का चुनाव. लक्सर में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव. पढ़िए उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand Top Ten News
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 29, 2022, 12:59 PM IST

1. बीजेपी ने फिर मारी बाजी, बनी सबसे अमीर पार्टी, दूसरे नंबर पर बीएसपी

एडीआर (ADR) की रिपोर्ट में सात राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय दलों की संपत्ति का ब्योरा दिया गया है. जानकारी दी गई है कि राष्ट्रीय दलों में सबसे ज्यादा संपत्ति वाली पार्टी बीजेपी (BJP) रही है, वहीं बात जब क्षेत्रीय दलों की आती है तो समाजवादी पार्टी ने सबसे अधिक 563.47 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

2. बीजेपी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार

बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का रण जीतने के लिए अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे.

3. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 750 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, देहरादून में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन था. पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार तक कुल 750 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. सबसे ज्यादा 144 प्रत्याशी देहरादून जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मैदान में हैं. सबसे कम 16 प्रत्याशी चंपावत की दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

4. इस चुनाव में खलेगी हरक सिंह और त्रिवेंद्र की कमी, ऐसी है दोनों की राजनीतिक यात्रा

उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बार विधानसभा चुनाव से बाहर हैं. दोनों ही नेताओं की उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान है. बीजेपी और कांग्रेस ने इस बार दोनों ही दिग्गजों को चुनावी मैदान से बाहर रखा है.

5. कालाढूंगी विधानसभा सीट: बागियों को मनाने में जुटे बंशीधर भगत, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी

सियासी सूरमा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के रण में उतर चुके हैं. कालाढूंगी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट बंशीधर भगत ने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है.

6. चुनाव मैदान में उतरे सतपाल महाराज, हरक सिंह को लेकर दिया ये जवाब

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के योद्धा नामांकन के बाद चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज भी अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता के द्वार-द्वार जाकर वोट मांग रहे हैं.

7. हरिद्वार: जीत के लिए मुर्गियों को दाना डाल रहे BJP प्रत्याशी सुरेश राठौर, बताया शुभचिंतक

हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर जब चुनाव प्रचार के लिए निकलते हैं तो सबसे पहले मुर्गियों और बत्तख को दाना डालते हैं. सुरेश राठौर कहते हैं कि ये सभी पक्षी उनके शुभ चिंतक हैं.

8. ऋषिकेश: दवा देने से इनकार और दुर्व्यवहार पड़ा भारी, अनिश्चितकाल के बंद हुआ न्यू साईं मेडिकल स्टोर

शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकल स्टोर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस को मेडिकल स्टोर खुलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

9. लक्सर में पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी, नहीं हो पाई शिनाख्त

लक्सर में शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभीतक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

10. हल्द्वानी में कार सवार ने 42 साल के व्यक्ति को रौंदा, हॉस्पिटल में तोड़ा दम

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 42 साल के व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई. व्यक्ति वनभूलपुरा थाना से कुछ ही दूरी पर कार की चपेट में आया था, जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर मौजूद लोग आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details