6. हल्द्वानी में घास लेने गए शख्स को तेंदुए ने बनाया निवाला, 72 घंटे में दूसरी घटना
हल्द्वानी के फतेहपुर रेंज में तेंदुए ने घास लेने जंगल गये नत्थू लाल को अपना शिकार बना दिया. रविवार दोपहर को जंगल गए नत्थू लाल का शव सोमवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में मिला.
7. जर्जर हालत में बागेश्वर को पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा से जोड़ने वाले पुल, बड़े हादसे का खतरा
बागेश्वर को पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा से जोड़ने वाले पुलों की हालत ठीक नहीं है. 6 दशक से पुराने पुलों को जल्द से जल्द मरम्मत की जरूरत है. स्थानीय लोगों ने पुलों की हालत पर चिंता जताते हुए किसी बड़े हादसे की आशंका जताई है. इनमें से कई पुलों को बागेश्वर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है.
8. मसूरी: चुनाव में अशांति फैलाने की आशंका में 70 लोगों पर कार्रवाई
मसूरी पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा न मिले इसके तहत 70 आपराधिक किस्म के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है.
9. हल्द्वानीः दहेज हत्या के आरोप में सैन्यकर्मी गिरफ्तार, 4 महीने पहले हुआ था मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में सैन्य कर्मी राकेश मौर्य को उसके घर से गिरफ्तार किया है. राकेश छुट्टी पर घर आया था. राकेश की सास ने सितंबर 2021 में अपनी बेटी की दहेज के कारण हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था.
10. Corona: पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,58,089 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,73,80,253 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,209 मामले भी शामिल हैं.