उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

हरिद्वार की रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत. FB पर हुई बात तो दिव्यांग रजत को दिल दे बैठीं अन्नपूर्णा. उत्तराखंड में 31 जनवरी तक स्कूल बंद. नैनीताल में जमकर हुई बर्फबारी. पढ़िए उत्तराखंड की सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में.

Uttarakhand Top Ten News
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 24, 2022, 10:59 AM IST

1. हरिद्वार की रानीपुर सीट पर कांग्रेस में बगावत, प्रत्याशी नहीं बदला तो निर्दलीय लड़ेंगे दावेदार

हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेताओं ने बगावत कर दी है. यहां के कांग्रेस नेताओं ने उम्मीदवार बदलने की मांग की है. कांग्रेस नेता महेश राणा ने कांग्रेस हाईकमान से प्रत्याशी नहीं बदलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने रानीपुर सीट पर राजबीर चौहान को टिकट दिया है.

2. हरिद्वार में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेसी दावेदार नाराज, ब्रह्मचारी ने घर जाकर मनाया

हरिद्वार में भी टिकट वितरण के बाद असंतोष दिखा. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने असंतुष्टों से मुलाकात की. उनके घर जाकर उन्हें मिलकर चुनाव लड़ने के लिए मनाया.

3. काशीपुर कांग्रेस में बगावतः टिकट नहीं मिलने से नाराज सुनीता टम्टा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा ने बाजपुर से टिकट न मिलने पर अपनी ही पार्टी पर महिलाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही बाजपुर में कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए हैं.

4. हरीश रावत और रंजीत रावत के चक्कर में उलझी कांग्रेस, रामनगर सीट पर दोनों ने ठोकी ताल!

उत्तराखंड में कांग्रेस ने 53 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भले ही कर दी हो, लेकिन अभी पार्टी के अंदर टिकट को लेकर माथापच्ची चल रही है. वहीं, कांग्रेस के लिए रामनगर सीट से पूर्व सीएम हरीश रावत और रंजीत रावत दोनों ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में दोनों के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है.

5. हरिद्वार: कार से ढाई लाख की रकम जब्त, बीते दो दिनों में 14 लाख रुपए हुए बरामद

हरिद्वार पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने एक कार से ढाई लाख की रकम बरामद की है. बीते दो दिनों में हरिद्वार में 14 लाख रुपए से अधिक की रकम पकड़ी गई है.

6. एक विवाह ऐसा भी: FB पर हुई बात तो दिव्यांग रजत को दिल दे बैठीं अन्नपूर्णा, जानें पूरी प्रेम कहानी

फेसबुक से दोस्ती के बाद शादी की बातें तो आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन लड़के के द्वारा अपनी सच्चाई लड़की को बता दी गई. इसके बाद भी लड़की ने उसकी जीवन संगिनी बनना तय किया और दोनों के परिजनों ने इसमें काफी मदद की.

7. उत्तराखंड: 31 जनवरी तक स्कूल बंद, राजनीतिक रैलियों पर भी रहेगी रोक, जानें किन क्षेत्रों में हुई सख्ती

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसी के साथ 31 जनवरी तक स्कूल बंद को बंद रखने के आदेश दिए हैं. राजनीतिक रैलियों और धरना प्रदर्शन पर भी 31 जनवरी तक रोक लगाई गई है.

8. Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के आज के दाम जारी, चेक कर लें आपके शहर के रेट

उत्तराखंड में आज 24 जनवरी को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. प्रदेश की राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

9. Uttarakhand Weather Report: पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और मैदान में बारिश से बढ़ी ठिठुरन

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जताते हुए पहाड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है. देहरादून में अधिकतम तापमान 15°C और न्यूनतम 9°C रहेगा.

10. नैनीताल में जमकर हुई बर्फबारी, स्नो फॉल का लुत्फ उठा रहे पर्यटक

नैनीताल में बर्फबारी हो रही है. दो दिन से बर्फ रुक-रुक कर गिर रही थी. रविवार को नैनीताल में जमकर बर्फ गिरी. बर्फबारी के बाद नैनीताल में ठंड बढ़ी है लेकिन नैनीताल का मौसम सुहाना हुआ है. पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details