उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. बारिश और बर्फबारी होने से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
6. FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी देहरादून और हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today) की कीमतों में आज फिर से उछाल देखने को मिला है. जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ना लाजिमी है. जबकि अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दाम यथावत बने रहने से लोगों को अतिरिक्त धनराशि नहीं चुकानी होगी.
7. 75 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा गया सिंचाई विभाग का अधिकारी, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड सचिवालय में भ्रष्टाचार को लेकर किस तरह का बोलबाला है, इसका ताजा मामला सोमवार देर शाम सामने आया. जहां 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सचिवालय में तैनात सिंचाई अनुभाग के समीक्षा अधिकारी कमलेश प्रसाद थपलियाल को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
8. उत्तराखंड में कोरोना के 61 नए मामले मिले, 3 मरीजों की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, रविवार को कोरोना से 3 मरीज की मौत हुई है. जबकि 120 मरीज ठीक हुए हैं.
9. राष्ट्रीय विज्ञान दिवसः गढ़वाल विवि में युवा वैज्ञानिक सम्मेलन, प्रदेशभर में छात्रों ने पेश किए शानदार मॉडल
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर एचएनबी गढ़वाल विवि में युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसके अलावा सोमेश्वर में छात्रों ने विज्ञान से संबंधित शानदार मॉडल पेश किए. उधर, बेरीनाग में भी पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
10. होली से पहले यात्रियों को तोहफा, ट्रेनों में जनरल डिब्बों की पुरानी व्यवस्था बहाल
रेलवे में एक मार्च से फिर से सभी ट्रेनों को बहाल करने के साथ ही सभी ट्रेनों में अनारक्षित डिब्बों की व्यवस्था लागू की जाएगी. इस बारे में रेलवे ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस व्यवस्था के लागू होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.