देहरादून:उत्तराखंड की 40 प्लस और 50 प्लस पुरुषों की फुटबॉल टीम और एथलेटिक्स की टीमें दिल्ली में आयोजित होने जा रहे खेलो मास्टर्स गेम्स नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगी. ये जानकारी देते हुए खेलो मास्टर गेम फाउंडेशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य फुटबॉल के नाम से भी जाना जाता है. इसी तर्ज पर उत्तराखंड की फुटबॉल टीम दिल्ली में आयोजित होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेगी.
दिल्ली में खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स शनिवार से होंगे शुरू, उत्तराखंड की टीमें भी लेंगी भाग - Brand Ambassador International Wrestler The Great Khali
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 30 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. इसमें उत्तराखंड की टीमें भी भाग लेंगी. उत्तराखंड की 40 प्लस और 50 प्लस पुरुषों की फुटबॉल टीम और एथलेटिक्स की टीम दिल्ली खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगी.
वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिल्ली में 30 अप्रैल से 3 मई तक त्यागराज स्टेडियम में यह प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान युवाओं को प्रेरित कर रहा है. इसी क्रम में बुजुर्ग खिलाड़ियों के लिए खेलो मास्टर्स गेम का भी आयोजन किया गया है. इसमें पूर्व नेशनल, इंटरनेशनल और ओलंपियन खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तराखंड से 40 प्लस और 50 प्लस व एथलेटिक्स के करीब 85 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
ये भी पढ़ें: इंडियन ओपन रेस वॉक प्रतियोगिता में टनकपुर के सचिन बोहरा ने गोल्ड जीता, चंपावत में खुशी की लहर
बता दें कि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत सरकार के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 30 अप्रैल को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में करेंगे. प्रतियोगिता के ब्रांड एंबेडसर इंटरनेशनल रेसलर द ग्रेट खली होंगे. इसमें वीरेंद्र सिंह रावत को नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में इंडिया का टेक्निकल डायरेक्टर और सिलेक्शन कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड से नेशनल में प्रतिभाग करने पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अलावा देहरादून फुटबॉल एकेडमी का विशेष सहयोग रहेगा.