उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देगी त्रिवेंद्र सरकार, कवायद तेज - Uttarakhand Latest News

प्रदेश में नेशनल मेडल जीतने पर प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की कवायद तेज हो गई है. वहीं, मेडल जीतने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर भी कर सकेंगे.

uttarakhand-sports-minister-announced-job-for-national-medal-winner-players
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी.

By

Published : Feb 28, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:07 PM IST

देहरादून: खेल विभाग जल्द ही राज्य के खिलाड़ियों को सौगात देने वाली है. विधानसभा में हुई विभागीय बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की बात कही है. इन खिलाड़ियों को नई व्यवस्था के अनुसार समूह 'ग' के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. खेल मंत्री पांडेय ने विभाग को जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

शुक्रवार को खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने विधानसभा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ में बैठक ली. जिसमें अरविंद पांडेय ने बताया कि प्रदेश में खेल के उन्नयन, खेल के प्रति युवाओं, खिलाड़ियों में रुचि बढ़ाने तथा आगामी राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ अन्य कई विषयों पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये गये.

पढ़ें-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: 18वीं शताब्दी में कैसे मापी गई थी पृथ्वी की गोलाई, देखें वीडियो

साथ ही बैठक में खेल मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का स्वागत सबसे पहले विभागीय अधिकारी ही करें. इसके अलावा खेल मंत्री ने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए उत्तराखंड परिवहन में निशुल्क यात्रा देने पर भी विचार करने को भी कहा. इस संबंध में जल्द ही विभाग की ओर से ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. जिसके बाद ये सभी विषय कैबिनेट में रखे जाएंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details