देहरादून: खेल विभाग जल्द ही राज्य के खिलाड़ियों को सौगात देने वाली है. विधानसभा में हुई विभागीय बैठक में खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने राष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की बात कही है. इन खिलाड़ियों को नई व्यवस्था के अनुसार समूह 'ग' के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. खेल मंत्री पांडेय ने विभाग को जल्द ही इस मामले में रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
शुक्रवार को खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने विधानसभा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ में बैठक ली. जिसमें अरविंद पांडेय ने बताया कि प्रदेश में खेल के उन्नयन, खेल के प्रति युवाओं, खिलाड़ियों में रुचि बढ़ाने तथा आगामी राष्ट्रीय खेलों से सम्बन्धित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. बैठक में विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी के साथ-साथ अन्य कई विषयों पर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये गये.