उत्तराखंड में आपदा पीड़ितों की मदद के लिए योगी सरकार ने 10 करोड़ रुपए दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और भारी बारिश से हुए जनधन की हानि पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने उत्तराखंड को 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी.
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए योगी सरकार ने दिए 10 करोड़ रुपए, अब तक 55 लोगों की मौत
22:29 October 20
योगी सरकार ने दिए 10 करोड़ रुपए
20:45 October 20
प्रदेश में अब तक 55 लोगों की मौत
जिला | मौत |
नैनीताल | 30 |
चंपावत | 11 |
अल्मोड़ा | 06 |
पौड़ी | 03 |
उधमसिंहनगर | 02 |
पिथौरागढ़ | 02 |
बागेश्वर | 01 |
कुल | 55 |
19:55 October 20
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर शाम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और भारी बारिश से हुए जनधन की हानि पर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर बात करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर हरसंभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है. उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से काफी जनधन की हानि हुई है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया. जिन लोगों की मौत हुई ,है उनके प्रति अपनी शोक संवेदनाएं भी जताईं. साथ ही उत्तराखंड सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर हर संभव मदद मुहैया कराए जाने की बात भी कही है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के उत्तराखंड बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को भी उत्तराखंड प्रशासन से समन्वय स्थापित कर राहत कार्य और मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए हैं.
17:27 October 20
चंपावत में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11 हुआ.
चंपावत में आज रेस्क्यू टीम ने कुल 7 शव बरामद किए हैं. बनबसा में पेड़ गिरने से एक की मौत हुई है. चंपावत शहर में आज एक और शव निकाला गया है. वहीं, पंचेश्वर लोहाघाट में 4 मौतें हुई हैं. वहीं, रोशाल सलदी गांव में आपदा से एक मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेशभर में आपदा के हुई मौतों का आंकड़ा 55 पहुंच गया है.
गौर हो कि लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुल्ला गांव में मलबे में दबे चार शवों को रेस्क्यू टीम ने आज बरामद कर लिया है. ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं जो मंगलवार देर रात भारी बारिश के साथ आए मलबे की चपेट में आ गये थे. मृतकों की पहचान कैलाश सिंह (32) पुत्र कुंवर सिंह, चंचला देवी (28) पत्नी कैलाश सिंह, रोहित सिंह (12) और भुवन सिंह (8) पुत्र कैलाश सिंह के रूप में हुई है.
वहीं, चंपावत में मंगलवार को भी दो लोगों की मौत हो गई थी और सोमवार को सेलाखोला गांव में भूस्खलन का मलबा घर में घुसने से मां-बेटे की मलबे में दबकर मौत हो गई थी.
16:10 October 20
रात 11.40 बजे देहरादून पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह रात 11:40 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वह सीधे देहरादून राजभवन आएंगे. गृहमंत्री शाह उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे.
15:56 October 20
25 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू
आज नैनीताल क्षेत्र के अंतर्गत भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर छड़ा से खैरना गरमपानी तक SDRF और NDRF की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर 25 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
14:43 October 20
कैंची से भवाली तक खोला गया मार्ग
दोपहर बाद कैंची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. यहां से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित निकाला लिया गया है.
14:16 October 20
उत्तराखंड में बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हैं. हल्द्वानी, अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर जाने वाले यात्री इन रूटों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं.
- हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले यात्री वाया भवाली-रामगढ़-धानाचूली- शहरफटक से अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं.
- अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-भतरौजखान-भौंनखाल-चिमटाखाल-रामनगर से हल्द्वानी जा सकते हैं.
- रानीखेत से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-सोमेश्वर-कौसानी से बागेश्वर जा सकते हैं.
- अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया सिरकोट-तालुका से बागेश्वर जा सकते हैं.
ये मार्ग हैं बंद:
- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर आवाजाही बंद है.
- रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग और अल्मोड़ा-क्वारब-खैरना मार्ग भी बाधित है.
14:06 October 20
नैनीताल जिले में आपदा से करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान
नैनीताल जिले में आपदा प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू टीम ने 16 शव रिकवर किये हैं. वहीं, अभी भी ओखलकांडा में 7 लोगों के दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. जिले के अलग-अलग इलाकों में कई रेस्क्यू टीमें अपने काम में जुटी हैं. बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली और पेयजल की आपूर्ति ठप है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि नैनीताल जनपद में आपदा से करीब 50 करोड़ तक का नुकसान हुआ है. आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है.
12:53 October 20
रामनगर के चुकम गांव में कोसी के बीच फंसे 50 से ज्यादा ग्रामीण, जंगल में बिताई रात
रामनगर के चुकम गांव में मंगलवार दोपहर से कोसी नदी का जलस्तर बेतहाशा बढ़ा है. नदी का रुख गांव के बीचों-बीच होने से दो दर्जन से ज्यादा घर बह गए हैं. साथ ही जमीन भी बह गई है. इस कारण ग्रामीणों ने रात भर जंगल में शरण ली. अभी भी 50 से ज्यादा ग्रामीण जंगल में ही फंसे हुए हैं.
12:35 October 20
मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया तो ट्रैक्टर में बैठकर लिया बाढ़ प्रभावित गांवों जायजा
खटीमा के प्रतापपुर में बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया. मुख्यमंत्री ने इसके बावजूद हार नहीं मानी. सीएम धामी ट्रैक्टर में सवार हुए. ट्रैक्टर में बैठकर मुख्यमंत्री ने खटीमा के नौसर और प्रतापपुर आदि गांवों के बाढ़ प्रभाविता इलाकों का जायजा लिया.
12:21 October 20
बारिश थमने के साथ ही शुरू हुई चारधाम यात्रा, नैनीताल में रेस्क्यू कार्य जारी
देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 3 दिन से लगातार हुई बारिश के बाद अब आज मौसम खुल चुका है. चारधाम यात्रा भी आज से फिर शुरू हो चुकी है. तीन दिन की प्राकृतिक आपदा में 46 लोगों की जान चली गई. 11 लोग अभी भी लापता हैं.
बारिश के कारण नैनीताल जिले को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. यहां 30 से ज्यादा लोगों की प्राकृतिक आपदा से मौत हुई है. ऐसे में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी रेस्क्यू कार्य का मोर्चा संभालते हुए पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ डटी हुई हैं.
उत्तराखंड में पिछले 3 दिन हुई मूसलाधार बारिश से पहाड़ी जिलों में कई मार्ग बंद हो गए हैं. प्रदेश भर में पहाड़ी जिलों में जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं. लैंडस्लाइड के कारण मार्ग बंद होने से जगह-जगह लोग फंसे हुए हैं.