देहरादून:सड़कों पर भीख मांग कर गुजारा करने वाले मासूमों के जीवन को दिशा देने के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई है. उत्तराखंड पुलिस प्रदेश भर में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाने जा रही है. जिसके तहत भिक्षावृत्ति में फंसे बच्चों को नजदीकी स्कूलों में दाखिला करवाया जाएगा. वहीं, पुलिस लोगों को भी इसके लिए जागरूक कर रही है.
गौरतलब है कि पिछले साल भी उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाकर 292 बच्चों को चिन्हित किया था. ये बच्चे भीख मांगने, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने का काम करते थे. ये बच्चे ऐसे परिवार से थे जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय थी. पुलिस ने इनमें से 70 बच्चों का विभिन्न स्कूलों में करवाया था. वहीं, 42 बच्चों की आर्थिक सहायता के लिए बाल कल्याण अधिकार संरक्षण आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की थी.