देहरादून:राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में उत्तराखंड पुलिस अपनी एक अलग ही पहचान बनाने जुटी है. कड़ी मेहनत और लगन का परिचय देते हुए पुलिस के कई जवान आज देशभर में होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना नाम कमा रहे हैं. इसके अलावा उत्तराखंड पुलिस के जवान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा चुके हैं. बुधवार को ऐसी ही कुछ खेल प्रतिभाओं को डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इससे ये खिलाड़ी मेहनत और लगन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित होंगे.
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में जलवा दिखा रहे 'मित्र पुलिस' के जवान, किये गये सम्मानित - DIG Anil Raturi
बुधवार को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया गया. डीजीपी अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
'मित्र पुलिस' के जवान किये गये सम्मानित
उत्तराखंड पुलिस खिलाड़ियों ने देश की इन खेल प्रतियोगिताओं में किया बेहतर प्रदर्शन
- 7 दिसंबर 2019 से 4 जनवरी 2020 तक भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित 63 वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उप निरीक्षक हेमलता सेमलता ने 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता.
- 26 दिसंबर 2019 से 30 दिसंबर 2019 तक जम्मू एंड कश्मीर में आयोजित 28वीं सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप के 90 किलो ग्राम वर्ग में आरक्षी लविश कुमार ने कांस्य पदक जीता. 75 किलोग्राम वर्ग में महिला आरक्षी नेहा बिष्ट ने कांस्य पदक जीता.
- 3 जनवरी 2020 से 7 जनवरी 2020 तक नई दिल्ली में आयोजित हुए 4th ऑल इंडिया पुलिस जूड़ो क्लस्चर में वुशू में 75 किलो ग्राम वर्ग में आरक्षी शुभम चौधरी ने कांस्य पदक जीता.
- जूड़ो में 69 किलोग्राम वर्ग में महिला मुख्य आरक्षी शैली मनराल ने कांस्य पदक
- जिमनास्टिक में वॉउलटिंग टेबल में आरक्षी सुनील रमोला ने रजत पदक और पोमेल हॉर्स में मुख्य आरक्षी कृपाल सिंह ने रजत पदक जीता
उत्तराखंड पुलिस विभाग में स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि हमारे खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उम्मीदें और बढ़ गई है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 9:44 PM IST