उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चेहरों पर मुस्कान ला रहा 'ऑपरेशन स्माइल', पुलिस ने 351 बिछड़ों को अपनों से मिलवाया - Operation Smile Statistics

ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर में पांच -पांच और अन्य जनपदों में दो- दो और एक-एक विधिक टेक्निकल तलाश टीमें लगी हैं. जिनके दिन-रात के कठिन परिश्रम के बाद उत्तराखंड पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है .

operation-smile-statistics
उत्तराखंड पुलिस का 'ऑपरेशन स्माइल'

By

Published : Jan 9, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:02 PM IST

देहरादून: 'ऑपरेशन स्माइल' के तहत उत्तराखंड पुलिस ने लोगों के चेहरे पर खुशियां बिखेरने का काम कर रही है. मित्र पुलिस के जवान लगातार मेहनत करते हुए घर से बिछड़ चुके मासूमों को उनके परिवारों को मिलाने में लगे हैं. 1 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक 'ऑपरेशन स्माइल' के तहत उत्तराखंड पुलिस 351 गुमशुदा लोगों को अपनों से मिलवा चुकी है

ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर में पांच -पांच और अन्य जनपदों में दो- दो और एक-एक विधिक टेक्निकल तलाश टीमें लगी हैं. जिनके दिन-रात के कठिन परिश्रम के बाद उत्तराखंड पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है .

ऑपरेशन स्माइल चेहरों पर लगा रहा मुस्कान.
ऑपरेशन स्माइल के तहत 1 दिसंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक प्रदेश प्रत्येक जिले से 61 पुरुष, 110 महिलाएं, 180 बच्चों सहित 151 गुमशुदा लोगों बरामद कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया गया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक विशेष अभियान के तहत बरामद किए गए 351 गुमशुदाओं में से 224 लोगों की मिसिंग रिपोर्ट प्रदेश के अलग-अलग थानों में पंजीकृत है. जबकि 137 ऐसे लोग बरामद किए गए है जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस रिकॉर्ड में भी दर्ज नहीं थी. इतना ही नहीं बरामद किए गए कुल 351 लोगों में से राजस्थान के 2, नई दिल्ली के 3, उत्तर प्रदेश के 12, बिहार के 1 और छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल हैं.

बरामद बच्चों की जिलेवार सूची

जिला संख्या
देहरादून 11
हरिद्वार 24
नैनीताल 18
उधम सिंह नगर 34
पौड़ी गढ़वाल 1
टिहरी गढ़वाल 24
चमोली 7
उत्तरकाशी 1
अल्मोड़ा 11
चंपावत 27
बागेश्वर 4

2018 में बरामद बच्चे- 180

देहरादून 1
हरिद्वार 38
नैनीताल 16
उधमसिंह नगर 19
पौड़ी गढ़वाल 1
टिहरी गढ़वाल 7
चमोली 2
रुद्रप्रयाग 1
उत्तरकाशी 1
अल्मोड़ा 6
चंपावत 8
बागेश्वर 8
पिथौरागढ़ 2

कुल महिलाएं बरामद 110

बरामद पुरुषों की संख्या 2018

देहरादून 1
हरिद्वार 26
नैनीताल 12
उधम सिंह नगर 12
टिहरी गढ़वाल 4
चमोली 2
अल्मोड़ा 1
चंपावत 2
बागेश्वर

साल 2019 में कुल 61 पुरुष बरामद किये गये. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, 1 दिसंबर 2019 से चलने वाला ऑपरेशन स्माइल अभी 31 जनवरी 2020 तक जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details