देहरादून:उत्तराखंड में सोशल डिस्टेंस को बरकरार रखने के लिए मित्र पुलिस ने युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू कर दिये हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार से घरों में राशन और खाना-पीना पहुंचाने की मुहिम शुरू कर दी है. जिसके पहले चरण में मित्र पुलिस के जवानों ने गरीब, असहाय बुजुर्गों सहित बस्तियों में मुफ्त राशन बांटा. इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने सभी लोगों को रोजमर्रा का आवश्यक आटा, दाल, चावल, नमक, मसाले, तेल, चाय पत्ती और चीनी पहुंचाई. साथ ही पुलिस ने लोगों को घरों से न निकलने की हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने की चेतावनी भी दी.
मित्र पुलिस ने घर-घर जाकर पहुंचाई रशद सोशल डिस्टेंस बनाने की चेतावनी देते हुए पुलिस ने सभी को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया. कोरोना वायरस को लेकर भी पुलिस लगाातर जागरुकता अभियान चला रही है. पुलिस लोगों को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उन्हें इसका इस्तेमाल करने की बात कही.
बुजुर्गों को जरुरी चीजें पहुंचाते जवान. पढ़ें-उत्तराखंड लॉकडाउन: एक दिन में 60 मुकदमे दर्ज, 595 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
इतना ही नहीं पुलिस की अलग-अलग टीमें अधिक से अधिक क्षेत्रों में जाकर सूचना के आधार पर तत्काल हर जरुरतमंद को हरसंभव मदद देने की कोशिश कर रहे हैं. बीमार व सीनियर सिटीजन के घरों तक पहुंचकर पुलिस रोजमर्रा की चीजें उन तक पहुंचा रही है.
झुग्गियों में राशन बांटते पुलिसकर्मी. पढ़ें-कोरोना का कहर : अमेरिका में एक ही दिन में 16 हजार से अधिक मामले सामने आए
इसके अलावा शुक्रवार को सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में दैनिक मजदूरी बंद होने का कारण खाने के लिए तरसते लोगों को भी खाना वितरित किया जा रहा है. जमनपुर पुरबिया बस्ती में पहुंचकर पुलिस ने 400 मजदूर परिवारों को सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ खाद्य सामाग्री भी वितरित की. इसके अलावा देहरादून के कालसी,डोईवाला सहित जिलों में नदी के किनारे पर रहने वाले गरीब मजदूर, असहाय, दिव्यांग और बीमारी से ग्रसित लोगों तक भी पुलिस पहुंची. उन्होंने इन लोगों को राशन के पैकेट, दाल, चावल, आटा, नमक, तेल जैसे सामान वितरित किये.