उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी: उपपा ने प्रदेश की सभी सरकारों को बताया खलनायक - उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी

आज से 25 साल पहले 1994 में 1 अक्टूबर की रात अलग राज्य की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बसों में भर दिल्ली जा रहे थे. तभी यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले में रामपुर तिराहे पर पुलिस वालों ने उन्हें रोकने के लिए गोली चला दी थी. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी.

रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी

By

Published : Oct 2, 2019, 6:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:47 PM IST

अल्मोड़ा: मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड आंदोलन के लिए शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने उत्तराखंड राज्य बनने के बाद आई सरकारों को खलनायक बताया.

रामपुर तिराहा कांड की 25वीं बरसी.

तिवारी ने कहा कि रामपुर तिराहे में हुए हत्याकांड के ढाई दशक बीत गए है, लेकिन आजतक दोषियों को सजा नहीं मिली हैं. उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने की मांग की. इस दौरान परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड सरकार के विरोधी नारेबाजी की और लोक गीतों के जरिए अपनी नाराजगी भी जताई.

पढ़ें-सचिवालय में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, कर्मचारियों ने ली उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछलें दो दशकों से दोषियों को लगातार सरकार का संरक्षण मिल रहा है. जिससे आज तक दोषियों को सजा नहीं मिल पायी है. उन्होंने कहा कि इस राज्य को बनाने के लिए कई लोगों ने शहादत दी थी, लेकिन राज्य गठन के बाद बनी सभी सरकारें प्रदेश को लोगों के लिए खलनायक साबित हुई. उत्तराखंड बेहाल है, स्कूल बंद हो रहे, स्वास्थ्य सुविधाएं चौपट हो चुकी हैं.

बता दें कि आज से 25 साल पहले 1994 में 1 अक्टूबर की रात अलग राज्य की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बसों में भर दिल्ली जा रहे थे. तभी यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले में रामपुर तिराहे पर पुलिस वालों ने उन्हें रोकने के लिए गोली चला दी थी. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई थी.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details