उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

जानें 'सरकार' के गृहक्षेत्र का पंचायत चुनाव में क्या है हाल? - उत्तराखंड पंचायती राज एक्ट

अविभाजित उत्तर प्रदेश के जमाने से प्रदेश की राजनीति में सिरमौर रहने वाले पौड़ी जिले की बादशाहत आज भी कायम है. यहां की 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. यहां से आने वाले तीन विधायक सरकार में मंत्री हैं.

'सरकार' के गृहक्षेत्र का पंचायत चुनाव में क्या है हाल.

By

Published : Sep 23, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 7:10 PM IST

देहरादून: पौड़ी जिले का प्रदेश की राजनीति में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है. इसलिए यहां के पंचायत चुनावों के भी अपने खास मायने हैं. 6 विधानसभा सीटों वाला ये जिला सीएम का गृहक्षेत्र भी है. इसके अलावा यहां से कई ऐसी हस्तियां आती हैं जो कि देश के बड़े पदों पर तैनात हैं.जिसके कारण सभी की नजरें इस जिले पर रहती हैं. तो चलिए सबसे पहले नजर डालते हैं पौड़ी जिले के पंचायतों की स्थिती पर...

'सरकार' के गृहक्षेत्र का पंचायत चुनाव में क्या है हाल.

पौड़ी जिले में पंचायतों की स्थिति

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
1174 372 38

ये तो रही पौड़ी जिले में पंचायतों की स्थिति...आईये अब सिलसिलेवार यहां के क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों और ब्लॉकों की स्थिति के साथ ही यहां की आरक्षित सीटों पर नजर डालते हैं.

पौड़ी में जिला पंचायतों की स्थिति

अनुसूचित जाति महिला अनुसूचित जाति महिला
टसीला सीला नौड़ी,कोटा, पोखड़ा
स्वीत ग्वाड़ सीली मल्ली,चैधार, बाड़ा
बमराड़ी कुल्हाड़ गड़री, बडेथ,डांडा, कलुण
सुराड़ी उमरोली, बिलकोट,सुलमोड़ी,घोलकंडी,कालौं

पौड़ी में जिला पंचायतों की स्थिति

अनारक्षित अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
भरनौ, जगदेई,गुमालगांव कैन्यूर
टीला, भादसी, जयहरी, खंडूली .
अन्दोली, ल्वाली, चांदपुर
पठुडअकरा, र्कितया, थैर, डोभ
श्रीकोट, कठुड़, गढ़कोट

पौड़ी के ब्लॉकों में आरक्षण की स्थिति

ब्लॉक स्थिति
खिर्सू अनुसूचित जाति महिला
पोखड़ा अनुसूचित जाति महिला
नैनीडांडा अनुसूचित जाति
थैलीसैंण महिला
जहरीखाल महिला
पाबौ महिला
दुगड्डा महिला
कोट महिला
कल्जीखाल महिला
यमकेश्वर अनारक्षित
बीरोंखाल अनारक्षित
एकेश्वर अनारक्षित
द्वारीखाल अनारक्षित
रिखणीखाल अनारक्षित
पौड़ी अनारक्षित

ये तो रही पौड़ी जिले के पंचायतों की स्तिथि की. आईये अब नजर डालते हैं कि पौड़ी जिला जो कि सीएम का गृहक्षेत्र वहां पर कौन सा दल कितना पावरफुल है .....जिले में विधानसभा के हिसाब से नजर डाली जाये तो यहां विधानसभा की 6 की 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

'सरकार' के गृहक्षेत्र का पंचायत चुनाव में क्या है हाल.

पौड़ी जिले में कौन 'पावरफुल'

विधानसभा पार्टी विधायक
कोटद्वार बीजेपी हरक सिंह रावत
यमकेश्वर बीजेपी रितु खंडूडी
पौड़ी बीजेपी मुकेश कोहली
श्रीनगर बीजेपी धन सिंह रावत
लैन्सडौन बीजेपी दलीप सिंह रावत
चौबट्टाखाल बीजेपी सतपाल महाराज

आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है वर्तमान में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पौड़ी जिले से ही चल रही है. यहां से 3 विधायक सरकार में मंत्री हैं. इसके अलावा अन्य तीनों विधायक भी कम प्रभावी नजर नहीं आते हैं. जिसका सीधा फायदा बीजेपी को पंचायत चुनावों में मिल सकता है.

पौड़ी में कब कहां होगा पंचायत का 'एक्शन'

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण
पौड़ी, पाबौ, खिर्सू यमकेश्वर, द्वारीखाल थैलीसैंण, नैनीडांडा
कोट, कल्जीखाल एकेश्वर, दुग्गडा बीरोंखाल

पौड़ी पंचायत चुनाव के मुद्दे

  • पलायन
  • जंगली जानवरों की समस्या
  • सड़क
  • बिजली
  • पानी
  • साफ-सफाई
  • शौचालय
  • स्वास्थ्य सेवाएं
  • शिक्षा

इसके अलावा घर और चूल्हे का चुनाव कहे जाने वाले पंचायत चुनाव में कई ऐसे मुद्दें हैं जो कि इन चुनावों में बनती बाजी को बिगाड़ सकते हैं. पौड़ी चूंकि पहाड़ी जिला है इसलिए यहां के मुद्दे मैदानी जिलों से अलग हैं. पारिवारिक जुड़ाव और सामाजिक ताना बाना इस चुनाव को और भी रोचक बनाता है.

Last Updated : Sep 23, 2019, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details