देहरादून: देश में जीएसटी लागू होने के बाद विपक्ष पार्टियों समेत देश के तमाम व्यापारियों ने खुल तौर पर इसका विरोध किया था. अब जीएसटी की वजह से प्रदेश सत्ता पक्ष के ही विधायक परेशान नजर आ रहे हैं. जिससे परेशान होकर अब ये विधायक विधायक निधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. विधायकों का तर्क है कि इनकी निधि का एक बड़ा हिस्सा जीएसटी के चलते कट जाता है. ऐसे में जनता से जुड़े विकास कार्यों इससे लगातार बाधा पहुंच रही है.
उत्तराखंड राज्य में विधायक निधि का मामला कभी समाप्त करने तो कभी बढ़ाने को लेकर हमेशा ही चर्चाओं में बना रहता है. लेकिन अब विधायक निधि पर पड़ रही जीएसटी की मार को लेकर सत्ता पक्ष के विधायक खुलकर सामने आ गए हैं. सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि उनकी विधायक निधि का एक बड़ा हिस्सा जीएसटी में चला जाता है. अभी वर्तमान में विधायकों को 3 करोड़ 75 लाख रुपए विधायक निधि में मिलता है. इसमें से करीब एक करोड़ रुपए जीएसटी में चला जाता है.
पढ़ें-हरिद्वारः कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे यात्री, नगर निगम ने नहीं कराई अलाव की व्यवस्था