देहरादून:त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में 31 मार्च तक लॉकडाउन का एलान किया है. बावजूद इसके लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. जिसके कारण आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने पहले दिन मिले रिस्पॉन्स के कारण लॉकडाउन के नियमों में बदलाव किया है.
लॉकडाउन को लेकर त्रिवेंद्र सरकार ने किया नियमों में बदलाव, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कोरोना वायरस के संबंध में अधिकारियों से लगातार अपडेट ली जा रही है. साथ ही लॉकडाउन को लेकर सुझाव भी लिए जा रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने 24 मार्च सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही आवश्यक दुकानें खुली रखने का फैसला लिया है.
पढ़ें-कोरोना वायरस: देवाल के देवेंद्र अपनी दुकान में बना रहे मास्क, नहीं होगी किलल्त
इसके अलावा 10 बजे के बाद सड़कों पर निजी वाहनों की आवाजाही पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. सरकार ने एटीएम और बैंक खुले रखने के साथ ही आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया है.
पढ़ें-देहरादून के इस क्षेत्र में 'महामारी' की दोहरी मार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी लोगों से अपने परिवार और सगे-संबंधियों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने कहा हजारों लोग देश के अन्य हिस्सों से घर वापस आ रहे हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है. सीएम ने सभी से अनुरोध किया कि किसी भी संदिग्ध कोरोना मरीज की जानकारी मिलने पर टोल फ्री नंबर 104 पर जानकारी अवश्य दें.