देहरादून: उत्तराखंड शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने आदेश भी जारी किये हैं.
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दीपक कुमार द्वितीय अधिशासी अभियंता को पीएमजीएसवाई एडीबी, आपदा खंड चमोली से निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग थराली में ट्रांसफर किया गया था. वहीं, अधिशासी अभियंता दीपक कुमार द्वारा आदेशों का पालन नहीं किया गया. जिसके बाद शासन ने आचरण नियमावली के संगत प्रावधानों का उल्लंघन करने के चलते अनुशासनिक कार्रवाई की है.