देहरादून: राज्य में लगातार कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी सरकार के सामने एक बड़ी समस्या है. जिसके लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त चल रहे पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने के लिए जिला अधिकारियों को अधिकृत करने का आदेश जारी कर दिया है.
सरकार के आदेशानुसार कोरोना कॉल के लिए स्वास्थ्य विभाग में रिक्त कार्मिकों के पदों को भरने के लिए जिलाधिकारी अपने-अपने जनपदों में 28 फरवरी 2021 तक तैनात कर सकेंगे. ऐसे में कार्मिकों की भर्ती के लिए आने वाले खर्च को जिलाधिकारी आकस्मिकता मद या संबंधित विभागीय व्यवसायिक सेवाएं के लिए भुगतान मद से वहन करेंगे. इसके साथ ही विभागों द्वारा कोविड-19 के प्रबंधन के लिए चिन्हित हेल्थ सुविधाओं में पर्यावरण मित्रों की मांग के संबंध में जिलाधिकारी राज्य में किसी भी संस्था से आउटसोर्सिंग का कोटा भरने लिए उसकी योग्यता का परीक्षण करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री की संस्तुति के बाद इन्हें रखा जाएगा. जिसमें आने वाला सारा खर्च मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा.