उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वन विभाग ने भी मान लिया कि लापता है बाघिन, चार महीने से वन मंत्री और अधिकारी कर रहे थे गुमराह - उत्तराखंड बाघिन लापता

उत्तराखंड में पिछले चार महीनों से लापता बाघिन को लेकर अब तक तरह-तरह की बात की जाती रहीं और वन विभाग भी बाघिन के ट्रेस होने का दावा करता रहा, लेकिन अब थक हार कर विभाग मान गया है कि राजाजी की बाघिन लापता है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

By

Published : Jan 6, 2021, 9:59 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में बाघिन के लापता होने का मामला राष्ट्रीय स्तर पर एनटीसीए तक भी पहुंचा और राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी संज्ञान में आया. यही नहीं, वन मंत्री हरक सिंह रावत तो लगातार इस मामले पर अधिकारियों से फीडबैक लेते रहे, लेकिन इन तमाम स्तरों पर ली गई जवाबदेही को लेकर हर बार बाघिन के राजाजी नेशनल पार्क में ही होने की बात कही गई.

वन विभाग ने भी मान लिया कि लापता है बाघिन.

यह भी कहा गया कि बाघिन को ट्रेस कर लिया गया है और बाघिन पूरी तरह सुरक्षित है. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. वन विभाग ने यह मान लिया है कि बाघिन लापता ही है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने बाघिन को ढूंढने और उसका पता लगाने के लिए राजाजी नेशनल पार्क समेत आसपास के वन क्षेत्रों के निदेशक और अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं. कोशिश की जा रही है कि बाघिन को जल्द से जल्द ट्रेस कर लिया जाए.

पढ़ें- राजाजी पार्क से करोड़ों की बाघिन ढाई महीने से लापता, कैमरों को दे गई गच्चा !

दूसरी, तरफ वन विभाग के अधिकारी अब भी इस मामले में अपना पक्ष साफ नहीं कर रहे हैं. चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की मानें तो बाघिन लापता हुई है, यह नहीं कहा जा सकता. विभागीय मंत्री के निर्देशों के अनुसार इस पर काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details