देहरादूनः आगामी 10 नवंबर को मानवाधिकार दिवस पर द्वितीय राज्यस्तरीय एडुकेटर्स मीट एवं राज्य स्तरीय एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित किया जाएगा. सोमवार को इस सम्मेलन को लेकर विधानसभा में विधि आयोग न्यायमूर्ति राजेश टंडन की अध्यक्षता में बैठक की गई और समारोह को लेकर कई अहम फैसले लिए गए.
गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा के सभाकक्ष में द्वितीय राज्य स्तरीय एडुकेटर्स मीट तथा एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक राज्य विधि आयोग न्यायमूर्ति राजेश टंडन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में विश्व मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को द्वितीय एडुकेटर्स मीट तथा राज्य स्तरीय एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अवॉर्ड के लिए कैटेगरी तथा नॉमिनेशन की प्रक्रिया पर विचार हुआ. बैठक में निर्णय लिया गया कि एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स से 15 नवंबर तक नॉमिनेशन हर हाल में मंगा ली जाए.