CS उत्पल कुमार सिंह के इस्तीफे की खबर फेक, सीएम ने की पुष्टि - सीएस उत्पल सिंह
2019-05-15 19:10:55
CS उत्पल कुमार सिंह के इस्तीफे की खबर फेक, सीएम ने की पुष्टि
देहरादूनः बुधवार को दिनभर उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के इस्तीफे की चर्चा बनी रही. यहां तक की कुछ समाचार चैनल और ऑनलाइन मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर सीएस के इस्तीफे की खबर खूब चली. इसपर ईटीवी भारत ने जब पड़ताल की तो ये खबर फेक निकली. वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि ये खबर पूरी तरह से निराधार है, इस तरह की कोई खबर नहीं है. सीएम ने बताया कि मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह राज्य में अच्छा काम कर रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में बड़े स्तर पर दो तरह की आईएएस लॉबी काम करती है और समय-समय पर कई अधिकारियों के लिए इस तरह की खबरें बाजारों में चर्चाओं में आ जाती हैं. यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के लिए इस तरह की खबर सामने आई हो.