उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

होटल व्यवसाय में कूदा सहकारी संघ, बदरीनाथ हाईवे पर बनाएगा अपना पहला होटल - Dehradun News

घाटे से उबरने के लिए अब संघ ने होटल व्यवसाय में कदम रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सहकारी संघ रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर जल्द एक आलीशान होटल बनाने की तैयारी कर रहा है.

होटल व्यवसाय में कूदा सहकारी संघ.

By

Published : Aug 10, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 9:03 PM IST

देहरादून:खुद को घाटे से उबारने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ ने अब होटल व्यवसाय में भी कदम बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में उत्तराखंड सहकारी संघ बदरीनाथ हाईवे पर अपना पहला होटल खोलने जा रहा है. उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए सहकारी संघ ने ये निर्णय लिया है.

होटल व्यवसाय में कूदा सहकारी संघ

उत्तराखंड सहकारी संघ आने वाले समय में होटल व्यवसाय के लिए भी जाना जाएगा. अब तक संघ कृषि और खाद्य उत्पादों को लेकर काम करता रहा है. इसके अलावा दवाइयों के क्षेत्र में भी संघ लगातार काम कर रहा है. बावजूद इसके उत्तराखंड सहकारी संघ लगातार घाटे में जा रहा है. जिससे उबरने के लिए अब संघ ने होटल व्यवसाय में कदम रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत अब सहकारी संघ रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर जल्द एक आलीशान होटल बनाने की तैयारी कर रहा है.

पढ़ें-उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों की सैटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, नदियों के पास बनेगा वैकल्पिक मार्ग

चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए बदरीनाथ हाईवे पर इस होटल का निर्माण किया जा रहा है. खास बात यह है कि सहकारी संघ भविष्य में कई जगहों पर होटल निर्माण करने पर विचार कर रहा है. ऐसे में आने वाले समय में ये देखने वाली बात होगी कि संघ का ये निर्णय उसे घाटे से उबार पाता है या नहीं?

Last Updated : Aug 10, 2019, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details