देहरादूनःउत्तराखंड में आई दैवीय आपदा पर सियासत गरम है. कांग्रेस सरकार पर आपदा प्रभावितों तक सरकारी मदद न पहुंचाने का आरोप लगा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता आज देहरादून में सचिवालय गेट के बाहर सांकेतिक उपवास पर बैठेंगे. सांकेतिक उपवास में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल होंगे. इस दौरान वे राज्य सरकार से जल्द प्रभावितों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की मांग करेंगे.
गौरतलब है कि 17, 18 और 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आई दैवीय आपदा के पीड़ितों और प्रभावितों के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की ओर से 5 दिन का समय बीत जाने के बाद भी आपदा प्रभावितों की किसी प्रकार की सुध नहीं ली गई.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दैवीय आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ित और प्रभावितों से मुलाकात की थी. कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग की थी कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों और प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाई जाए. इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया था.