उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट, हरक पर अभी लटका है फैसला - उत्तराखंड चुनाव अपडेट

दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई. वहीं बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत पर कांग्रेस अभी कोई निर्णय नहीं कर पाई है.

Congress Screening Committee meet
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी

By

Published : Jan 18, 2022, 7:11 AM IST

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं कर पाने पर रविवार को राहुल गांधी स्क्रीनिंग कमेटी से नाराज हुए थे. राहुल गांधी ने एक सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों के नाम देखकर लिस्ट लौटा दी थी और बैठक रद्द हो गई थी. सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली में दोबारा कई घंटे तक उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची की.

रात तक चली मीटिंग के बाद बताया जा रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल टच दे दिया है. स्क्रीनिंग कमेटी ने नई लिस्ट भी पार्टी हाईकमान को सौंप दी है. अब कांग्रेस हाईमान इस लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. 19 जनवरी को इसके लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की सहमति के बाद हाईकमान लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.

मीडिया से बात करते हुए, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि, 'स्क्रीनिंग कमेटी ने अपना काम किया है और नामों को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेजा है. पिछली बैठक में, जब हमने अपनी राय प्रस्तुत की, तो सीईसी से कुछ प्रश्न थे. वे कुछ जानकारी लेना चाहते थे, इसलिए उस बात के लिए हमें आज फिर मिलना पड़ा.' वहीं हरक सिंह रावत को कांग्रेस में वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर गोदियाल ने कहा, 'पार्टी में आगे जो भी फैसला होगा, वह सामूहिक होगा.'

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड भाजपा में कोई घमासान नहीं, दोबारा बनेगी हमारी सरकार : श्याम जाजू

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, 'हम हर चीज पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं. हम सभी पक्षों को देख रहे हैं कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कौन सी चुनावी रणनीति फिट होगी ताकि हम जीत सकें. सभी सीटों पर समझौता हो गया है.

उधर उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के संदर्भ में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि पार्टी नेताओं के बीच इस विषय पर बातचीत का दौर निरंतर चल रहा है. पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस पक्ष में नहीं हैं कि हरक सिंह रावत को उनकी शर्तों के आधार पर पार्टी में लिया जाए.

हालांकि, हरीश रावत ने हरक सिंह रावत पर अपना यही रुख कायम रखते हुए कहा, 'मैंने कहा था कि अगर वह अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं तो वह पार्टी में आ सकते हैं. राजनीति में उन्होंने जो कुछ फैसले लिए थे, वे गलत थे. उनके पार्टी में शामिल होने की मुझे जानकारी नहीं है. मेरे साथ इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है. यह मेरा विषय नहीं है, पार्टी जो भी फैसला करेगी हम उसका पालन करेंगे.'

ये भी पढ़ें- हरीश रावत की दो टूक, 'हरक सिंह रावत कांग्रेस में एंट्री से पहले मांगें माफी'

इस बीच बताया गया है कि बैठक में हरक सिंह रावत को लेकर चर्चा हुई लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया क्योंकि उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव सहित सभी सदस्य वहां मौजूद नहीं थे, जो पिछले दिनों कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details