नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल नहीं कर पाने पर रविवार को राहुल गांधी स्क्रीनिंग कमेटी से नाराज हुए थे. राहुल गांधी ने एक सीट पर दो से तीन उम्मीदवारों के नाम देखकर लिस्ट लौटा दी थी और बैठक रद्द हो गई थी. सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने दिल्ली में दोबारा कई घंटे तक उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची की.
रात तक चली मीटिंग के बाद बताया जा रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट को फाइनल टच दे दिया है. स्क्रीनिंग कमेटी ने नई लिस्ट भी पार्टी हाईकमान को सौंप दी है. अब कांग्रेस हाईमान इस लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. 19 जनवरी को इसके लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इस बैठक में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की सहमति के बाद हाईकमान लिस्ट को अपना अप्रूवल देगा. इसके बाद उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी जाएगी.
मीडिया से बात करते हुए, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि, 'स्क्रीनिंग कमेटी ने अपना काम किया है और नामों को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) को भेजा है. पिछली बैठक में, जब हमने अपनी राय प्रस्तुत की, तो सीईसी से कुछ प्रश्न थे. वे कुछ जानकारी लेना चाहते थे, इसलिए उस बात के लिए हमें आज फिर मिलना पड़ा.' वहीं हरक सिंह रावत को कांग्रेस में वापस लेने के बारे में पूछे जाने पर गोदियाल ने कहा, 'पार्टी में आगे जो भी फैसला होगा, वह सामूहिक होगा.'
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड भाजपा में कोई घमासान नहीं, दोबारा बनेगी हमारी सरकार : श्याम जाजू