उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला, सीएम के इस्तीफे की मांग

जहरीली शराब मामले को लेकर देहारदून में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सीएम के इस्तीफे की मांग की.

कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला.

By

Published : Sep 22, 2019, 5:23 PM IST

देहरादून:जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस में काफी रोष है. आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रविवार को जोरदार नारेबाजी करते हुए एश्ले हॉल पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण जहरीली शराब से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेसियों ने सीएम त्रिवेंद्र से इस्तीफे की मांग की है.

कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला.

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत खुद आबकारी महकमा संभालते हैं. बावजूद राजधानी देहरादून में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई और कई बीमार हो गए. जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा ह्यूस्टन के लिए बड़ी बात है: भारतीय अमेरिकी समुदाय

वहीं, लालचंद शर्मा ने कहा कि बीते दिनों रुड़की में भी जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. सरकार ने इस घटना से भी कोई सबक नहीं लिया और राज्य में आज भी खुलेआम अवैध शराब की तस्करी हो रही है. साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के परिजनों को जल्द ही उचित मुआवजे का एलान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details