देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर एक्टिव हो गया है. दरअसल, राहुल गांधी के एक विवादित पोस्ट को शेयर करने पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के ट्विटर अकाउंट को लॉक कर दिया गया था. जिसके बाद ट्विटर अकाउंट से पोस्ट को हटाए जाने के बाद एक बार फिर से अध्यक्ष गणेश गोदियाल का अकाउंट एक्टिव हो गया है.
आपको बता दें कि बीते शनिवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के ट्विटर अकाउंट को ट्विटर ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खुद ही इंटरनेट मीडिया पर अपना ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने की जानकारी दी थी. इससे नाराज होकर गोदियाल ने कहा कि वह अपने जनों की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : राहुल गांधी ने गांदरबल के खीर भवानी मंदिर में की पूजा
गणेश गोदियाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट में लिखा था कि उनका टि्वटर अकाउंट ट्विटर ने निलंबित कर दिया है. इसके बाद दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक इस बात को लेकर राजनीति गरमा गई थी. गणेश गोदियाल का टि्वटर अकाउंट एक बार फिर से एक्टिव हो गया है.