देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. गुरुवार को सत्र के चौथे दिन विपक्ष महंगाई के मुद्दे पर पूरी तरह से आक्रोशित नजर आया. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित विपक्ष के 11 विधायक साइकिल पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान कई अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता भी विधायकों के साथ मौजूद थे. वहीं विधानसभा के बाहर भी कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया.
विपक्ष के विधायकों ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि महंगाई आज अपने शिखर पर है. पेट्रोल डीजल के दाम भी आज आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस के विधायकों का कहना है कि भाजपा महंगाई को लेकर जब विपक्ष में रहती थी तो शोर मचाची थी. आज सत्ता में होने के बाद भी भाजपा ने महंगाई को लेकर आंखें मूंद रखी हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल डीजल के दाम आज आसमान छू रहे हैं. आम आदमी महंगाई से त्रस्त है. विपक्ष इस मामले को लेकर सदन में पुरजोर तरीके से बात रखेगा और सरकार को घेरने का काम करेगा.
मॉनसून सत्र: साइकिल से विधानसभा पहुंचा विपक्ष, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन - monsoon session of assembly
उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज कांग्रेस के विधायक अलग ही तेवर में दिखाई दिए. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस के सारे विधायक साइकिल से विधानसभा आए. ये लोग बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: मॉनसून सत्र में भारी पड़ रहा विपक्ष, मंत्रियों की अधूरी तैयारी कर रही बेड़ा गर्क
वहीं इस पूरे विषय पर सत्ता पक्ष से विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस महंगाई को लेकर शोर मचा रही है. लेकिन जिन राज्यों में कांग्रेस शासित सरकारें हैं, वहां पर पेट्रोल-डीजल के दाम भाजपा शासित राज्यों से भी ज्यादा हैं. मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उसके बाद भाजपा पर आरोप लगाने की सोचना चाहिए.