देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस का आपसी कलह खुलकर सामने दिखने लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री गणेश गोदियाल ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ मोर्चा खेल दिया है. गणेश गोदियाल ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस में शामिल हुए हैं, नेता प्रतिपक्ष उनसे पहले भी मिल चुकी हैं. इस दौरान गणेश गोदियाल ने इंदिरा हृदयेश पर कांग्रेस के बड़े नेताओं का अस्तित्व खत्म करने का भी आरोप लगाया.
पढ़ें:स्वाइन फ्लू से एक और की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 24
बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह कि मौजूदगी में कुछ कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल किया गया था. जिसमें श्रीनगर से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके मोहन काला भी शामिल थे. मोहन काला कांग्रेस विधायक गणेश गोदियाल के खिलाफ 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. यही वजह है कि गणेश गोदियाल पार्टी से नाराज हैं.