देहरादून/नई दिल्ली:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने चमोली में आई आपदा में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करवायी जा रही सुविधाओं को लेकर उनका धन्यवाद दिया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र पीएम मोदी के चमोली में हो रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी भी दी.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद मुहैया कराई. चाहे वह एनडीआरएफ हो, नेवी के जवान हों या आर्मी के जवान, सभी मिलकर काम कर रहे हैं. अलकनंदा में जो बांध हैं, उसमें शवों को ढूंढने का काम अभी भी जारी है. उन्हें प्रधानमंत्री से हर तरह का सहयोग मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम अब लगभग संपन्न होने वाला है. इस सीजन में अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो इस बार कार्य पूर्ण कर लेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदरीनाथ का पुनर्निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए 219 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.