उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पुष्कर सिंह धामी ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनने तक कार्यवाहक CM रहेंगे - CM Dhami resigns

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कैबिनेट की बैठक करके राजभवन पहुंचे. धामी राजभवन में गवर्नर गुरमीत सिंह से मिले. धामी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. गवर्नर ने उनसे नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने को कहा है.

Dhami arrives at the Raj Bhawan
धामी ने दिया इस्तीफा

By

Published : Mar 11, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 4:35 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजभवन पहुंचे. धामी ने गवर्नर गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा. कल गुरुवार को उत्तराखंड के चुनाव परिणाम आए हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया है. कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें ही मिल पाई हैं. हालांकि सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं. सीएम धामी के साथ सतपाल महाराज, गणेश जोशी, अरविंद पांडे और यतीश्वरानंद भी राजभवन पहुंचे. यतीश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव हारे हैं. राजभवन जाने से पहले धामी ने कैबिनेट की बैठक भी ली.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ चार मंत्री भी राजभवन पहुंचे. धामी के साथ जो मंत्री राजभवन पहुंचे उनके नाम हैं सतपाल महाराज, गणेश जोशी, अरविंद पांडे और यतीश्वरानंद. कल ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं. बीजेपी ने उत्तराखंड में 70 में से 47 सीटें जीती हैं. पार्टी को सरकार बनाने के लिए बंपर बहुमत मिला है. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सिर्फ 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. खुद को कांग्रेस का सीएम उम्मीदवार बताने वाले हरीश रावत चुनाव हार गए.

धामी ने दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें: धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

अब उत्तराखंड में बीजेपी की नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो रही है. बीजेपी विधायक मंडल दल की बैठक होगी. इस बैठक में निर्वाचित विधायक अपना नेता चुनेंगे जिसे वो मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे. इसके बाद बीजेपी हाईकमान विधायक दल द्वारा चुने गए नेता को अपनी सहमति देगा. इस तरह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. मतगणना से पहले तय था कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन धामी खटीमा से चुनाव हार गए. इस कारण मुख्यमंत्री पद को लेकर ट्विस्ट आ गया.

Last Updated : Mar 11, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details