उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 59 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें 6 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से प्रत्याशी होंगे.

BJP candidates announced
बीजेपी की पहली लिस्ट

By

Published : Jan 20, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 4:26 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने 59 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिये गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड जल्द बाकी 10 सीटों पर भी नाम तय कर लेगा. फिलहाल पहली सूची में 59 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं. इनमें 6 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही राजनीतिक दल प्रत्याशियों के नामों को फाइनल टच देने में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी 59 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई है. हालांकि अब भी राज्य में 11 सीटें ऐसी हैं, जहां पर भाजपा नाम तय नहीं कर पाई है.

उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बीजेपी की दूसरी सूची पर भी अंतिम मुहर लगा दी जाएगी. खास बात यह है कि जिन 11 सीटों पर अब तक विचार नहीं हो पाया है उनमें अधिकतर सीटें वह हैं जहां पर भाजपा के विधायक हैं और खराब परफॉर्मेंस के कारण पार्टी इन सीटों पर पार्टी उम्मीदवार बदलना चाहती है. बहरहाल राज्य की 59 सीटों पर टिकट तय कर नाम घोषित कर दिए गए हैं.

इन्हें मिला टिकट: जिन लोगों को टिकट मिले हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-पुष्कर सिंह धामी खटीमा, मदन कौशिक हरिद्वार, पुरोला से दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री से केदार सिंह रावत, गंगोत्री से सुरेश चौहान, बदरीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से भोपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग से विनोद कंडारी, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, प्रताप नगर से विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भैया और धनौल्टी से हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले प्रीतम सिंह पंवार को टिकट मिला है.

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी.

ये भी पढ़ें:TSR Inside Story: कहीं ये तो नहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव नहीं लड़ने की वजह !

चकराता से रामशरण नौटियाल (सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता) को टिकट मिला है. विकास नगर से मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर से सहदेव सिंह पुंडीर, धर्मपुर से विनोद चमोली और रायपुर सीट से उमेश शर्मा काऊ मैदान में होंगे. राजपुर रोड सीट से खजान दास, देहरादून कैंट सीट से दिवंगत हरबंश कपूर की पत्नी सविता कपूर और मसूरी से गणेश जोशी को टिकट मिला है. ऋषिकेश सीट से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ही उम्मीदवार होंगे.

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी.

बीएचएल रानीपुर से आदेश कुमार, ज्वालापुर से सुरेश राठौर, भगवानपुर सीट से मास्टर सत्य पाल, रुड़की से प्रदीप बत्रा, खानपुर से वर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी, मंगलौर से दिनेश पवार, लक्सर से संजय गुप्ता, हरिद्वार ग्रामीण से स्वामी यतीश्वरानंद, यमकेश्वर से रेनू बिष्ट, पौड़ी से राजकुमार, पौड़ी श्रीनगर से डॉ. धन सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी.

सीएम धामी खटीमा से लड़ेंगे चुनाव: बीजेपी भले ही आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करे, लेकिन ये तो पहले से ही तय था कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे. कई जगह अपने संबोधन में सीएम धामी सार्वजनिक रूप से भी कह चुके हैं कि वो अपनी पारंपरिक सीट खटीमा को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं.

मदन कौशिक हरिद्वार से ठोकेंगे ताल:उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार से ही चुनाव लड़ेंगे. मदन कौशिक हरिद्वार से वर्तमान में भी विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी उनकी पारंपरिक सीट से छेड़छाड़ करने का जोखिम नहीं उठाया गया है. बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते भी उनकी हरिद्वार से चुनाव लड़ने की मांग का सम्मान पार्टी ने किया है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details