उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड भाजपा ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि, पार्टी के लिए बताया बड़ी क्षति - उत्तराखंड भाजपा ने जेटली को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, प्रदेश भाजपा महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि उनको खोना अपूर्णीय क्षति है.

उत्तराखंड भाजपा ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलिउत्तराखंड भाजपा ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 25, 2019, 8:36 PM IST

देहरादून: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद पूरे देश में जगह-जगह शोक मनाया जा रहा है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि अरुण जेटली का जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है.

उत्तराखंड भाजपा ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि.

कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश भाजपा महामंत्री अनिल गोयल ने अरुण जेटली के जाने को भाजपा के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के संकटमोचन अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं है. जिसका हमें दुख बहुत दुख है. साथ ही कहा कि अरुण जेटली काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे.

पढ़ें:पुलिस मुख्यालय में कुर्सी के लिए शुरू हुआ घमासान, पुष्पक ज्योति व एपी अंशुमान का नाम सबसे आगे

इस दौरान अनिल गोयल ने अपना और अरुण जेटली का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि एक बार वे एयरपोर्ट पर एक घंटा अरुण जेटली के साथ थे. लेकिन यह पूरा एक घंटा कैसे चुटकी में बीत गया उन्हें पता ही नहीं चला. जिससे साबित होता है कि अरुण जेटली कितने सरल और सहज स्वभाव के थे.

वहीं, कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर, विधायक हरीश धामी, भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल, नरेश बंसल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details