देहरादून: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद पूरे देश में जगह-जगह शोक मनाया जा रहा है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल गोयल ने कहा कि अरुण जेटली का जाना भाजपा के लिए बड़ी क्षति है.
कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश भाजपा महामंत्री अनिल गोयल ने अरुण जेटली के जाने को भाजपा के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के संकटमोचन अरुण जेटली अब हमारे बीच नहीं है. जिसका हमें दुख बहुत दुख है. साथ ही कहा कि अरुण जेटली काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे.