उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड भाजपा ने दिल्ली 'दंगल' में जताया जीत का भरोसा, कहा-डरे हुए हैं केजरीवाल - Uttarakhand BJP's media in-charge Devendra Bhasin

उत्तराखंड भाजपा ने दिल्ली के 'दंगल' में जीत का भरोसा जताया है. उत्तराखंड भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाना बताता है कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.

-delh-assembly-election-result
दिल्ली के 'दंगल' में जताया जीत का भरोसा

By

Published : Feb 10, 2020, 9:13 PM IST

देहरादून: दिल्ली चुनाव परिणाम को लेकर सियासी पारा अपने चरम पर है. हर दल अपनी जीत की बात कर रहा है. ऐसे में उत्तराखंड भाजपा में भी दिल्ली चुनाव के परिणामों को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है. उत्तराखंड भाजपा के लोगों का कहना है कि दिल्ली के सिंहासन पर भाजपा पूर्ण बहुमत से काबिज होने जा रही है.

दिल्ली के दंगल पर देश की नजरें टिकी हुई हैं. 8 फरवरी को दिल्ली के मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर चुके हैं जो कि ईवीएम में कैद है. राजनीतिक पार्टियां चुनावी लहर अपने हक में बताकर जीत का दावा कर रही हैं. जनता के मुद्दे, एग्जिट पोल, ईवीएम सभी चीजों पर फैसले से एक दिन पहले भी बात हो रही है. जिस पर बोलते हुए हर दल दिल्ली पर दावेदारी जता रहा है. वहीं बात अगर उत्तराखंड भाजपा की करें वो भी दिल्ली के दंगल में जीत की दावेदारी कर रही है.

दिल्ली के 'दंगल' में जताया जीत का भरोसा

पढ़ें-प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तराखंड सरकार पर साधा निशाना, सरकार को बताया आरक्षण विरोधी

उत्तराखंड भाजपा की मानें तो दिल्ली चुनाव में भाजपा को जीत मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि ईवीएम पर सवाल उठाना बताता है कि वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं. कांग्रेस के बारे में उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने कहा कांग्रेस दिल्ली चुनाव में रेस में ही नहीं है. उन्होंने कहा वास्तव में कांग्रेस शून्य में है, इसलिए उसे किसी भी तरह की बयानबाजी का अधिकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details