उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

शीतकालीन सत्र: महंगाई को लेकर विपक्ष ने खोला मोर्चा, सदन में जमकर हंगामा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की.

uttarakhand-assemblys-winter-session-will-start-from-today
आज से शुरू होगा विधानसभा की शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 4, 2019, 3:34 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 3:16 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. सत्र के दौरान कांग्रेस ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दों पर सवाल पूछे. वहीं, सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए प्रश्नकाल रोककर इस पर चर्चा की मांग रखी. कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सरकार पर हमलावर दिखीं.

सदन की कार्यवाही की बड़ी बातें-

  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक के पत्र का संज्ञान लेने के बाद बीजेपी से निष्कासित खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सदन में अलग से बैठने की अनुमति प्रदान की गई.
  • सदन में स्वर्गीय प्रकाश पंत की पत्नी एवं नवनिर्वाचित विधायक चंद्रा पंत का स्वागत किया गया.
  • जैसे ही सदन की कार्रवाई शुरू हुई वैसे विपक्ष के तमाम विधायकों ने महंगाई के मुद्दे पर नियम 310 के तहत चर्चा कराने की मांग की.
  • वेल में पहुंचे विपक्षी विधायकों ने शुरू कर दिया हंगामा.
  • विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने प्रदेश में जीव-जंतुओं की कुल प्रजातियों पर सवाल उठाए. जिसके जवाब में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार प्रदेश में कुल 3748 जीव-जन्तु हैं और इन जीव- जंतुओं में से कोई भी विलुप्त की कगार पर नहीं है.
  • कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में लालढांग- चिलरखाल मार्ग निर्माण का मामला उठाया. जिसके जवाब में वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कार्य 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है और NGT के कारण रोड का कार्य लटका हुआ है. आगामी 17 दिसंबर को नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड की बैठक होनी है. जिसमें सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए क्लीन चिट मिलने की पूरी उमीद है.
  • सत्ता पक्ष विधायक देशराज कर्णवाल ने उत्तराखंड में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम में कब संशोधन और कितनी बार न्यूनतम मजदूरी तय की गई है, इस पर सवाल उठाया. इसके जवाब में श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में न्यूनतम वेतन का निर्धारण 28 अप्रैल 2005, 10 मई 2005, 18 अक्टूबर 2005, 27 नवंबर 2008, 6 मार्च 2013, 15 जुलाई 2015 एवं 8 मार्च 2019 से नियत की गई है.
  • यही नहीं सत्ता पक्ष के विधायकों के सवाल पर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत घिरते नजर आए और मंत्री अपने ही विधायकों के सवालों के जवाब नहीं दे पाए.
  • नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई की मार से त्रस्त है लेकिन सरकार मौन बैठी है. उन्होंने कहा कि सरकार का काम होता है महंगाई की मार झेल रही जनता की मदद करना.
  • इंदिरा हृदयेश ने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर जनता को महंगाई से राहत नहीं मिली तो परिणाम भुगतना होगा.
  • कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने भी महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का नुकसान जनता को अभी तक भुगतना पड़ रहा है.
  • वहीं विपक्ष के हंगामे के बीचे सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. जिसके बाद तीन बजे फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई.

पढ़ें-राजधानी में 100 से ज्यादा सिटी बसों के परमिट होंगे रद्द, ये है वजह

विधानसभा के आसपास धारा 144 लागू
विधानसभा सत्र के मद्देनजर विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर के दायरे तक धारा 144 लागू कर दी गई है. शीतकालीन सत्र की समाप्ति तक विधानसभा के चारों ओर धारा 144 लागू रहेगी.

Last Updated : Dec 4, 2019, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details