उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ओम बिड़ला से मिलीं ऋतु खंडूड़ी, सीखे सदन की कार्यवाही संचालित करने के गुर - ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी

अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अपने अनुभव का खजाना भरा है. उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात के बाद गुरुवार रात ऋतु खंडूड़ी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की. ऋतु ने बिड़ला से संसदीय कार्यवाही संचालित करने के गुर सीखे.

Ritu Khanduri and Om Birla
ओम बिड़ला से मिलीं ऋतु खंडूड़ी

By

Published : Apr 8, 2022, 10:10 AM IST

दिल्ली/कोटद्वार: उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दिल्ली में भारत के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच सदन संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और वार्ता हुई. इससे पहले ऋतु खंडूड़ी ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की थी.

भेंट वार्ता के दौरान उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को केदारनाथ धाम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. वहीं ओम बिड़ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष से सदन के संचालन एवं संसदीय कार्यवाही संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता की. वहीं दोनों की बीच 9 अप्रैल से गुवाहाटी में आयोजित हो रहे सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक एवं सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन से संबंधित विषय पर भी लंबी बातचीत हुई.

उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली प्रवास पर गुरुवार देर रात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलीं. कोटद्वार विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मुलाकात सकारात्मक रही. भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात से उत्तराखंड के विकास का विजन पूरा किया जा सकता है. ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि ओम बिड़ला के साथ हुई वार्ता से उनको उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही को संचालित करने में मदद मिलेगी.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर पहली बार कोई महिला काबिज हुई हैं. कोटद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण निर्विरोध उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष चुनी गईं. 26 मार्च को उन्होंने पद की शपथ ली. ऋतु खंडूड़ी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की बेटी हैं.

ये भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, सदन की कार्यवाही पर हुई चर्चा

ऋतु खंडूड़ी का परिचय:ऋतु खंडूड़ी दूसरी बार विधायक बनी हैं. 2017 के विधासनभा चुनाव में ऋतु खंडूड़ी पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव जीती थीं. हालांकि, इस बार बीजेपी ने उन्हें कोटद्वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. यहां से 2012 में मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पिता भुवन चंद्र खंडूड़ी की हार हुई थी. 2012 में सुरेंद्र सिंह नेगी ने ही भुवन चंद्र खंडूड़ी को हराया था. खंडूड़ी की हार से बीजेपी की सरकार बनते-बनते रह गई थी. हालांकि, इस बार 2022 में बेटी ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर पिता की हार का बदला लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details