देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर घर में लूट होने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में ले लिया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहरभर में नाकाबंदी कर दी है.
जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के दून विहार में एयरफोर्स से रिटायर्ड 65 वर्षीय महिला गुलशन चड्ढा के घर अज्ञात लोग लूट के इरादे से घुसे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने महिला को दवाई सुंघाकर बेहोश कर दिया. जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला बीपी की मरीज थी और दवाइयों के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई.