उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सांसद अनिल बलूनी की कोशिश लाई रंग, कोटद्वार और टनकपुर के लिए जनशताब्दी ट्रेन को मिली स्वीकृति - Union Railway Minister Piyush Goyal

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के पत्र का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोटद्वार और टनकपुर के लिए दिल्ली से 2 जनशताब्दी ट्रेन की स्वीकृति दी है.

uttarakhand
जनशताब्दी ट्रेन को मिली स्वीकृति

By

Published : Dec 30, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 11:44 AM IST

देहरादून: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के पत्र का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड में कोटद्वार और टनकपुर के लिए दिल्ली से 2 जनशताब्दी ट्रेन की स्वीकृति दी है.

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद एक बार फिर से जन सेवा के कार्यों में लग गए हैं. वह लगातार दिल्ली से ही उत्तराखंड के लिए तमाम सौगातें देते रहे हैं. इसी कड़ी में उनके द्वारा 17 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उत्तराखंड के लिए ट्रेन चलाने की मांग की गई थी, जिसे केंद्रीय रेल मंत्री ने स्वीकृति दे दी है.

केंद्रीय रेल मंत्री ने दी स्वीकृति.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के स्वास्थ्य में आया सुधार, हल्की खांसी के अलावा नहीं है कोई लक्षण

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा जारी किए गए आदेश में कोटद्वार और टनकपुर के लिए दिल्ली से दो जन शताब्दी ट्रेन की स्वीकृति दी है. रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि जल्द ही दिल्ली से उत्तराखंड आने वाले लोगों को इन ट्रेनों की सुविधा मिल जाएगी.

बता दें कि लंबे समय से लॉकडाउन और ट्रेन सुविधा बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब जनशताब्दी ट्रेन चलने के बाद उम्मीद है कि लोगों को राहत मिलेगी.

Last Updated : Dec 30, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details