डोईवाला:केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी आज डोईवाला पहुंचे. उन्होंने कहा कि सरकार एक हफ्ते के अंदर खेल नीति की घोषणा करने जा रही है. जोशी ने इस दौरान युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में खेलों को बढ़ावा मिला है और खेल में होने वाली राजनीति भी बंद हो गई है.
बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रह्लदा जोशी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में खेलों को बढ़ावा मिला है. देश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर देश को मेडल दिलाकर गौरवान्वित किया है. वहीं अब उत्तराखंड की प्रदेश सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए और प्रतिभावान खिलाड़ियों को तलाशने और तराशने के लिए खेल नीति की घोषणा करने जा रही है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी बोले- हफ्ते भर के अंदर घोषित होगी उत्तराखंड की नई खेल नीति - BJPs election in-charge Prahlad Joshi
उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. एक हफ्ते के अंदर राज्य की नई खेल नीति की घोषणा होने वाली है. आज डोईवाला पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसकी घोषणा की. जोशी ने कहा कि मोदी सरकार ने खेलों को राजनीति से अलग कर दिया है. इस कारण हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
खेल नीति
ये भी पढ़ें: जानिए आखिर क्या है 'इगास', जिस पर उत्तराखंड में हो रही है राजनीति
क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अरुण सूद के साथ तमाम बीजेपी कार्यकर्ता और युवा खिलाड़ी मौजूद रहे.
Last Updated : Nov 12, 2021, 1:57 PM IST