उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

8 अगस्त को UKSSSC आयोजित करेगा सहायक अध्यापक (एलटी) की लिखित परीक्षा - LT recruitment exam held on 8 Aug

सहायक अध्यापक एलटी पद के लिए 51,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं, आयोग की ओर से 8 अगस्त को दो पालियों में अलग-अलग विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

uksssc LT recruitment exam
सहायक अध्यापक (एलटी) परीक्षा

By

Published : Jul 31, 2021, 6:21 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त चल रहे पदों के लिए आगामी 8 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 95 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं.

बता दें कि सहायक अध्यापक एलटी पद के लिए 51,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. वहीं, आयोग की ओर से 8 अगस्त को दो पालियों में अलग-अलग विषयों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ईटीवी भारत से बात करते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया की एक अभ्यार्थी एक ही विषय की परीक्षा दे सकता है. ऐसे में अभ्यार्थी अपने प्रवेश पत्र में विषय के अनुसार दिए गए समय पर ही परीक्षा केंद्र में पहुंचना सुनिश्चित करें.

पढ़ें-उत्तराखंड पुलिस रैंकर परीक्षा परिणाम अधर में लटका, जानिए क्या है कारण

गौरतलब है कि अभ्यार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर सीधे ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details