देहरादून: शहर में पुलिस ने दो युवकों को स्मैक तस्करी के मामले में शांति विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवकों के पास से लाखों की अवैध स्मैक बरामद की है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
आपको बता दें कि देहरादून पुलिस नशे के खिलाफ लम्बे समय से अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार को पटेल नगर पुलिस ने सहारनपुर निवासी मोहम्मद आजम और शामली निवासी तसीन को 31 ग्राम अवैध स्मैक के साथ शांति विहार कॉलोनी से गिरफ्तार किया. पकड़े गए स्मैक की कीमत 1.5 लाख बताई जा रही है.