उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

दो करोड़ की स्मैक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - smuggling in vegetable truck

बीती रात सब्जियों के एक ट्रक में बैठे दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. मगर वे कामयाब नहीं हो सके. पकड़ने के बाद पुलिस ने इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें दोनों ने बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात स्वीकारी.

two-smugglers-arrested-in-vikasnagar
दो करोड़ की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 19, 2020, 6:28 PM IST

विकासनगर: लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन सब्जियों और जरूरत की सामानों की सप्लाई की आड़ में मादक पदार्थों को इधर से उधर कर रहे हैं. इसी कड़ी में विकासनगर पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए ट्रक समेत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत बाजार में लगभग दो करोड़ बताई जा रही है.

मामला विकासनगर के हरबर्टपुर का है जहां एक सब्जियों के ट्रक में बैठे दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. मगर वे कामयाब नहीं हो सके. पकड़ने के बाद पुलिस ने इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की. जिसमें दोनों ने बरेली से भारी मात्रा में स्मैक लाने की बात स्वीकारी.

पढ़ें-कोरोना: चंपावत में वाहनों को किया जा रहा सैनिटाइज, जनपद में अभी एक भी मरीज नहीं

मौके पर पहुंचे विकासनगर सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पूछताछ में शेरदीन नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह पहले भी तीन बार तस्करी करते हुए पकड़ा जा चुका है.

पढ़ें-लॉकडाउन में फंसे हों और मदद चाहिए तो श्रम विभाग के इन नंबरों पर करें कॉल

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण परमेंद्र डोभाल ने बताया पुलिस ने सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया पकड़े गये लोगों से 510 ग्राम स्मैक मिली है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग दो करोड़ रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया दोनों में से एक तस्कर का नाम अशफाक है जो सहारनपुर(उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है, जबकि दूसरे का नाम शेरदीन है जो कि सहसपुर(देहरादून) का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details